The Lallantop
Logo

हरियाणवी सिंगर Masoom Sharma ने गाया ये गाना तो पुलिस ने छीना माइक, शो रोका

हरियाणवी सिंगर Masoom Sharma ने गुरुग्राम में एक शो के दौरान बैन किए गाने की लाइन गाई, जिसे सुनते ही पुलिस ने उनसे माइक छीन लिया. देखें वीडियो.

Advertisement

22 मार्च को Haryana में Masoom Sharma का कॉन्सर्ट हुआ. शो के दौरान सिंगर ने प्रतिबंधित गाने 'खटोला' की लाइन गाई, जिससे पुलिस ने तुरंत माइक छीन लिया और शो बंद करवा दिया. हरियाणा सरकार ने मासूम के कुछ गानों को गन कल्चर को प्रमोट करने के आरोप में बैन किया है. मासूम ने बैन किए गए गाने नहीं गाने की शर्त पर शो की अनुमति ली थी. कॉन्सर्ट के दौरान क्या हुआ? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement