भारत सरकार ने सभी स्मार्टफोन कंपनियों को देश में बिकने वाले हर नए डिवाइस में आधिकारिक साइबर सुरक्षा ऐप 'संचार साथी' पहले से इंस्टॉल करने का निर्देश दिया है. उपयोगकर्ता इस ऐप को डिलीट या डिसेबल नहीं कर पाएंगे, और पुराने फोन में यह सॉफ्टवेयर अपडेट के ज़रिए उपलब्ध होगा. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, श्याओमी और अन्य प्रमुख ब्रांडों को निजी तौर पर इसकी जानकारी दी गई है. पूरी जानकारी के लिए देखिए वीडियो.
एप्पल, सैमसंग समेत सभी कंपनियों को सरकारी ऐप 'संचार साथी' पहले से इंस्टॉल करना होगा, सरकार का आदेश
सरकार आपके फ़ोन के लिए 'संचार साथी' ऐप ला रही है. ये आपके फ़ोन में इंस्टॉल होकर आएगा जिसे ना तो आप डिलीट कर पाएंगे ना ही डिसएबल.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)












.webp)







