The Lallantop
Logo

Gujarat की पटाखा फैक्ट्री में ऐसा धमाका हुआ कि 20 लोगों की चली गई जान

फैक्ट्री के पास इसका लाइसेंस भी नहीं था. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.

गुजरात के बनासकांठा ज़िले में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से मरने वालों की संख्या 20 पहुंच गई है. इसके अलावा 5 से ज़्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले सभी मजदूर मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं, जो वहां पटाखे बनाने का काम करते थे. आरोप है कि फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में अवैध पटाखे स्टोर किए गए थे. फैक्ट्री के पास इसका लाइसेंस भी नहीं था. धमाका किस वजह से हुआ इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. घटना पाथर प्रतिमा ब्लॉक के ढोलाहाट गांव की है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का मानना है कि पहले फैक्ट्री में रखे एक सिलेंडर ब्लास्ट हुआ जिससे पटाखों में आग लग गई.