The Lallantop
Logo

एड शीरन को पुलिस ने बेंगलुरु में सड़क किनारे गाना गाने से रोका, वीडियो वायरल

Ed Sheeran Performance Bengaluru Cops: जैसे ही एड शीरन ने Street Concert में अपना हिट ट्रैक 'Shape of You' को गिटार के साथ गाना शुरु किया, तभी Bengaluru Police के एक अधिकारी वहां पहुंचे. फिर क्या हुआ?

वर्ल्ड फेमस ब्रिटिश पॉप सिंगर एड शीरन. उनके परफॉर्मेंस को पुलिस ने रोक दिया. पुलिस का कहना है कि उन्होंने परमिशन नहीं ली थी. वहीं, एड शीरन कहते हैं कि परमिशन ली हुई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखिए वीडियो.