The Lallantop

बृजभूषण सिंह के खिलाफ पॉक्सो केस बंद होने के बाद विनेश फोगाट ने कौन-सा शेर लिख दिया?

पहलवान Vinesh Phogat और Bajrang Punia ने Brij Bhushan Sharan Singh के रोड शो की कड़ी आलोचना की. बजरंग पूनिया ने इस मामले में पहले पोस्ट किया. उन्होंने रोड शो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बृजभूषण के खिलाफ अभी 6 मामले कोर्ट में पेंडिंग हैं.

Advertisement
post-main-image
बृजभूषण शरण सिंह (बाएं) पर विनेश फोगाट (बीच में) और बजरंग पूनिया (दाएं) ने निशाना साधा. (PTI)

पॉक्सो केस बंद होने के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्ट (BJP) के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रोड शो निकाला तो रेसलिंग स्टार विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया. बजरंग ने आरोप लगाया कि बृजभूषण यह सब शक्ति प्रदर्शन के लिए कर रहे हैं. उनका कहना है कि इससे पीड़ित महिला पहलवानों को दबाव डालकर केस वापस लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

Advertisement

दरअसल, हाल ही में बृजभूषण को एक नाबालिग महिला पहलवान के यौन उत्पीड़न मामले में कोर्ट से राहत मिली है. पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को पटियाला हाउस कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद केस ही बंद हो गया है. 27 मई को वो अयोध्या आए और एक रोड शो निकाला.

Advertisement

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने इसकी कड़ी आलोचना की. बजरंग पूनिया ने इस मामले में पहले पोस्ट किया. उन्होंने रोड शो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बृजभूषण के खिलाफ अभी 6 मामले कोर्ट में पेंडिंग हैं. उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है,

"बृजभूषण सिंह पॉक्सो एक्ट में बरी होने के बाद रोड शो कर रहा है और अपनी जीत दिखा रहा है, जबकि अभी 6 महिला पहलवानों के केस कोर्ट में चल रहे हैं. जब महिला पहलवान आंदोलन पर बैठी थीं, उसी समय ही नाबालिग महिला पहलवान बृजभूषण के दबाव में पीछे हट गई थी, जबकि एक बार वह बृजभूषण के खिलाफ गवाही दे चुकी थी."

बजरंग ने आगे लिखा,

Advertisement

"बृजभूषण अभी भी बाकी 6 महिला पहलवानों पर लगातार दबाव बना रहा है कि वे भी अपने केस वापस लें. क्योंकि उसे सेक्सुअल हरासमेंट की पीड़िताओं को झुकाकर दोबारा रोड शो निकालकर अपनी ताकत दिखाने का मन कर रहा होगा. कई बार लगता है कि आज भी कानून (का) राज गुंडों के सामने बौना है."

विनेश फोगाट ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और बजरंग के पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने शायर अर्जुन सिंह चांद की लिखी एक शायरी की कुछ पंक्तियों का जिक्र किया,

"लश्कर भी तुम्हारा है, सरदार भी तुम्हारा है,
तुम झूठ को सच लिख दो, अखबार भी तुम्हारा है!
हम इसकी शिकायत करते तो कहां करते,
सरकार तुम्हारी है, गवर्नर भी तुम्हारा है!!"

इस बीच बृजभूषण ने अपने रोड शो के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे थे, और कोर्ट ने उनका पक्ष सही माना है. उन्होंने यह भी कहा कि वे महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करते हैं, लेकिन ऐसे कानूनों का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. उन्होंने केंद्र से इन कानूनों के दुरुपयोग को रोकने की मांग की है.

वीडियो: 'पुतिन आग से खेल रहे हैंं', ट्रंप का या बयान रूस को पसंद नहीं आया है

Advertisement