दिल्ली दंगों में मुख्य आरोपियों में से एक पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम ज़मानत के लिए याचिका दायर की थी. उनकी अर्ज़ी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बंटा हुआ फैसला दिया. आम आदमी पार्टी से पार्षद रहे ताहिर को दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से टिकट मिला है. फिलहाल वह जेल में बंद है. चुनाव मेें प्रचार करने के लिए ताहिर ने सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम ज़मानत मांगी है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अर्ज़ी पर बंटा हुआ फैसला दिया. सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने अपने फैसले में क्या तर्क दिए, उनके पास आगे क्या विकल्प है, क्या वह दिल्ली चुनावों में प्रचार कर सकेंगे या नहीं, जानने के लिए देखें वीडियो.