भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPM) की 24वीं ‘पार्टी कांग्रेस मीटिंग’ अप्रैल महीने में होनी है. इस मीटिंग से पहले एक ड्राफ्ट नोट सामने आया है. इसे पार्टी ने अपने राज्य की इकाईयों को भेजा है. इस नोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार (Modi Govt) को ‘फासिस्ट’ या ‘नियो-फासिस्ट’ नहीं बताया गया है. क्या है पूरा मामला? आखिर ये ‘फासिस्ट’ क्या है? और 'नियो-फासिस्ट' क्या है. अन्य पार्टियों ने क्या कहा? देखिए पूरा वीडियो.
CPM की मीटिंग से पहले सामने आया ड्रॉप्ट, अब मचा बवाल
CPM की 24वीं ‘पार्टी कांग्रेस मीटिंग’ अप्रैल महीने में होनी है. इस मीटिंग से पहले एक Draft नोट सामने आया है. इसे पार्टी ने अपने राज्य की इकाईयों को भेजा है. इस नोट में Modi Govt को ‘फासिस्ट’ या ‘नियो-फासिस्ट’ नहीं बताया गया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement