The Lallantop
Logo

घर में घुसे गाय-सांड, पटाखे-डंडे हुए फेल, बचने के लिए अलमारी में बंद हुई महिला

Faridabad में 26 मार्च को आवारा गाय और सांड एक घर में घुस आए. पटाखे और डंडों से भी ये बाहर नहीं निकले. देखें वीडियो.

Advertisement

Haryana के Faridabad  में 26 मार्च को आवारा गाय और सांड एक घर में घुस आए और घंटों तक वहीं रहे. घर की मालकिन डर गई और उसने खुद को अलमारी में बंद कर लिया. जानकारी मिलने पर आसपास के लोग पटाखे और डंडे से इन मवेशियों को बाहर निकालने की कोशिश करते रहे, लेकिन वे बाहर नहीं आए. कई घंटों की मशक्कत के बाद एक पड़ोसी की मदद से गाय और सांड को बाहर निकालने में कामयाबी मिली. इन जानवरों को बाहर निकालने के लिए पड़ोसी ने क्या तरकीब आजमाई? जानने के लिए वीडियो देखें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement