भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान (CDS General Anil Chauhan) ने इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट गिरने पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, Operation Sindoor के बाद से Pakistan की सेना और नेता लगातार रफाल समेत भारत के फाइटर जेट गिराए जाने का दावा कर आ रहे हैं. अब CDS चौहान ने सिंगापुर में इस सवाल का जवाब दे दिया है. उन्होंने ब्लूमबर्ग से बात करते हुए पाकिस्तान के दावे का सच बताया. वीडियो में देखिए उन्होंने क्या कहा.
क्या पाकिस्तान ने गिराए भारत के फाइटर जेट? CDS ने दे दिया जवाब
Pakistan जो बार-बार India के फाइटर जेट गिराने के दावे करता है, उस पर CDS General Anil Chauhan ने जवाब दिया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement