Blinkit के एक डिलीवरी एजेंट का एक वीडियो सामने आने के बाद गिग वर्कर्स की मजदूरी पर बहस फिर से शुरू हो गई. वीडियो में दिखाया गया है कि 28 डिलीवरी, 50 किलोमीटर की ड्राइव और लगभग 15 घंटे काम करने के बाद उसे सिर्फ 762 रुपये मिले है. यानी लगभग 52 प्रति घंटा. ये पैसे कुछ भारतीय राज्यों के निर्धारित न्यूनतम दैनिक मजदूरी से भी कम है. ये अमेरिका की न्यूनतम मजदूरी 7.25 डॉलर प्रति घंटा के आसपास भी नहीं है. इस वीडियो पर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने क्या कहा? जानने के लिए वीडियो देखिए.
Blinkit डिलीवरी एजेंट ने दिखाई 15 घंटे की कमाई, राघव चड्ढा ने क्या प्रतिक्रिया दी?
वीडियो में दिखाया गया है कि 28 डिलीवरी, 50 किलोमीटर की ड्राइव और लगभग 15 घंटे काम करने के बाद डिलीवरी एजेंट को सिर्फ 762 रुपये मिले है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)




















