पंजाबी गायक काका से बातचीत! काका ने धोखाधड़ी के आरोपों, प्यार और रिश्तों के बारे में खुलकर बात की. पुलिस को दी शिकायत में काका ने बताया कि 2021 में आरोपियों ने उनके संगीत को यूट्यूब, स्पॉटिफाई, गाना और विन्क जैसे प्लेटफार्मों पर प्रचार और वितरण करने का झूठा वादा किया. इस पर काका ने 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया और अपनी डिजिटल संपत्तियों का एक्सेस दे दिया, लेकिन स्काई डिजिटल ने 6.30 करोड़ रुपये में से सिर्फ 2.50 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया. हमने पिंकी धालीवाल और गुरकिरन धालीवाल पर लगे आरोपों पर भी चर्चा की. ज़्यादा जानने के लिए इंटरव्यू देखें.
Billo Bagge वाले Singer Kaka ने बताया छह महीने से Libaas जैसे गाने क्यों नहीं आए?
पंजाबी गायक काका से बातचीत! काका ने धोखाधड़ी के आरोपों, प्यार और रिश्तों के बारे में खुलकर बात की.
Advertisement
Advertisement
Advertisement