6 जनवरी को असम के दीमा हसाओ (Dima Hasao) जिले में एक कोयला खदान (Assam Coal Mine Water) में पानी भर जाने से 9 मजदूर फंस गए. इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई. खदान में अभी भी 8 मजदूरों फंसे हुए हैं. उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है. एयर फोर्स एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुड़ गए हैं. ऑपरेशन में NDRF और SDRF की टीम भी मदद कर रही है. ये पूरा हादसा हुआ कैसे? ये जानने के लिए वीडियो देखें.