The Lallantop

हरियाणा में ड्रेन टूटने से चारो तरफ पानी ही पानी, मारुति की गाड़ियां भी डूब गईं, सेना बुलानी पड़ी

मारुति कंपनी के स्टॉकयार्ड में खड़ी 150 से अधिक गाड़ियां पानी में डूब गई हैं. इससे करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
मंगेशपुर ड्रेन टूटने के बाद हालात बेहद गंभीर हो गए हैं. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित मंगेशपुर ड्रेन टूटने के बाद हालात बेहद गंभीर हो गए हैं. भारी बारिश और ड्रेन के ओवरफ्लो के कारण इंडस्ट्रियल एरिया और कॉलोनियों में पानी भर गया है. हालात से निपटने के लिए सेना का सहारा लेना पड़ा है. हिसार से आए आर्मी के 80 से अधिक जवान और SDRF के 40 जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े प्रकाश शर्मा और कमलजीत की रिपोर्ट के मुताबिक ड्रेन टूटने के बाद बहादुरगढ़ में कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए. घरों में चार से पांच फीट तक पानी भर गया. वहीं मारुति कंपनी के स्टॉकयार्ड में खड़ी 150 से अधिक गाड़ियां पानी में डूब गई हैं. इससे करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

बहादुरगढ़
मारूती फैक्ट्री में घुसा पानी

सेना और SDRF की टीमें बोटों के साथ राहत कार्य में लगी हुई हैं. ड्रेन के कटाव को रोकने और तटबंध को मजबूत करने पर काम चल रहा है. तेज बहाव के कारण चुनौतियां आ रही हैं, लेकिन टीमें युद्धस्तर पर काम कर रही हैं. सेना ने लोहे के जालीनुमा बड़े बॉक्स तैयार किए हैं, जिनमें मिट्टी के प्लास्टिक बैग भरे गए हैं ताकि पानी का बहाव रोका जा सके.

Advertisement
बहादुरगढ़
बचाव कार्य जारी

सिंचाई विभाग और नगर परिषद के 100 से अधिक कर्मचारी भी मौके पर तैनात हैं. सेना ने कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए मेडिकल कैंप लगाया है. सिंचाई विभाग ने चाय, बिस्कुट, फल और सूखे राशन की सुविधा उपलब्ध कराई है. सिंचाई विभाग के अधिकारी ईशान सिवाच ने बताया,

“इलाके की कई फैक्ट्रियों में पानी भर गया है, जिससे उत्पादन ठप पड़ गया है. ट्रैक्टरों की मदद से मिट्टी के बैग कटाव से करीब 100 मीटर पहले तक पहुंचाए जा रहे हैं और नावों के जरिए कटाव वाले हिस्से तक ले जाए जा रहे हैं. उम्मीद है कि 24 घंटे के भीतर ड्रेन का कटाव पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा.”

बाढ़ राहत प्रबंधन के लिए SDM कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. यदि स्थिति बिगड़ती है तो अस्थायी आश्रय स्थलों की भी व्यवस्था की जाएगी. विवेकानंद नगर कॉलोनी में हालात सबसे खराब हैं. कई परिवार अपनी छतों पर शरण लेने को मजबूर हैं.

Advertisement
1500 एकड़ फसल जलमग्न

हरियाणा के हिसार जिले में घग्गर ड्रेन टूटने से आसपास के इलाके में पानी भर गया है. पानी के बहाव से करीब 1500 एकड़ फसल पूरी तरह डूब गई. दर्जनों गांवों में पानी 6 से 7 फीट तक पहुंच गया है. स्थानीय स्वयंसेवक और ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स तटबंध को बांधने का प्रयास कर रहे हैं. पानी का बहाव तेज है और गहराई 8 से 9 फीट तक पहुंच चुकी है. राहत कार्य जारी है. राहत दलों को उम्मीद है कि शाम तक कटाव को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.

वीडियो: पंजाब बाढ़: सभी 23 जिले बाढ़ प्रभावित घोषित, क्या हैं ग्राउंड पर हालात?

Advertisement