The Lallantop
Logo

'अरविंद केजरीवाल पर प्रवेश वर्मा के लोगों ने किया हमला... ' AAP ने वीडियो जारी कर किया दावा

AAP का दावा है कि Arvind Kejriwal पर Attack हुआ है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल की कार पर ये हमला हुआ है.

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर शनिवार, 18 जनवरी को कथित तौर पर हमला हुआ है. AAP ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है. पार्टी ने दावा किया है कि केजरीवाल की कार पर हमला हुआ है. उन्हें काले झंडे दिखाए गए हैं और उनकी कार पर पत्थर फेंके गए हैं. AAP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट किया. पोस्ट में लिखा कि हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला. BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें. देखें वीडियो.