The Lallantop
Logo

पहलगाम हमले के बाद भारी सुरक्षा के बीच शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, लोगों ने बताया कैसे हैं हालात

Amarnath Yatra: तीर्थयात्रियों ने भारतीय सुरक्षा बलों में दृढ़ विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि वे सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. लोगों ने अपने अनुभवों में क्या बताया, जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है. हाल ही में क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा चिंताओं के बावजूद तीर्थयात्रियों का पहला जत्था पहलगाम पहुंच गया है. तीर्थयात्रियों ने भारतीय सुरक्षा बलों में दृढ़ विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि वे सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पहलगाम की घटना को याद करते हुए कई पर्यटकों ने आग्रह किया कि इस तरह के हमले फिर कभी नहीं होने चाहिए और कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता और गर्मजोशी की तारीफ़ की. अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी की आरती के दौरान देशभर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. भक्ति के रंग में रंगे श्रद्धालुओं के जयघोष- 'हर हर महादेव' और 'बम बम भोले' से पहाड़ियां गूंज उठीं. लोगों ने अपने अनुभवों में क्या बताया, जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement