The Lallantop
Logo

'महाकाल चलो' गाने पर विवाद को लेकर अक्षय ने क्या कहा?

Akshay Kumar के नए गाना Mahakal Chalo को लेकर कई विवाद सामने आए. जिन पर अक्षय ने बात की. क्या कहा उन्होंने? देखिए वीडियो.

हाल में Akshay Kumar का गाना Mahakal Chalo रिलीज हुआ. इस गाने को अक्षय और Palash Sen ने मिलकर गाया. लेकिन फिर इसे लेकर कुछ विवाद सामने आए. खासकर उस सीन में जहां अक्षय शिवलिंग से सटे बैठे दिख रहे हैं. तो कुछ ने शिवलिंग पर तरह-तरह की चीज़ें चढ़ाए जाने पर आपत्ति जताई. अब इन तमाम विवादों पर अक्षय ने बात की. उन्होंने क्या जवाब दिया? देखिए वीडियो.