लॉस एंजेल्स. अमेरिका. तारीख 02 मार्च. रात के करीब 10 बजे का समय. इंडिया के हिसाब से तारीख एक दिन आगे बढ़ चुकी थी और सुबह का समय था. डॉल्बी थिएटर में 97वें Academy Awards (Oscars 2025) चल रहे हैं. पिछले साल Oppenheimer के लिए ऑस्कर जीतने वाले Cillian Murphy स्टेज पर आते हैं. उनके हाथ में एक लिफाफा है. जिसका भी नाम अनाउंस किया जाएगा वो Best Actor की ऑस्कर ट्रॉफी घर लेकर जाएगा. नॉमिनीज़ में Timothee Chalamet, Adrien Brody, Ralph Fiennes, Sebastian Stan और Colman Domingo जैसे नाम थे. देखें वीडियो.
एक्टर एड्रियन ब्रोडी ने ऑस्कर स्टेज पर हीरोइन को चूमकर हड़कंप मचा दिया था!
The Brutalist से पहले Adrien Brody ने जीवन के सबसे बड़े रोल के लिए अपनी गाड़ी, बंगला सब बेच दिया था.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement