साल 2011 में महज 3 साल की उम्र में काफी पर एसिड अटैक हुआ. इस हादसे में उनकी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई. इसके बाद भी काफी ने हार नहीं मानी और ऑडियो बुक्स की मदद से पढ़ाई कर 10वीं में 95.2% और 12वीं में 95.6% अकं प्राप्त किये. काफी का रिजल्ट उन लोगों के लिए जवाब भी है जिन्होंने उन पर तेजाब फेंका था. चलिए जानते है काफी की कहानी. देखिए वीडियो.
एसिड अटैक हुआ ऑडियोबुक से की पढ़ाई, अब टॉपर बनकर दिया करारा जवाब
Kaafi ने अपनी कड़ी मेहनत से 10वीं और 12वी क्लास में टॉप किया. उन्होने Acid Attack से आगे जाकर Attackers को गलत साबित किया. चलिए जानते है काफी की कहानी. देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement
Advertisement