भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) से तलाक और उस दौरान लगे ‘चीटिंग’ के आरोपों को लेकर पहली बार खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि यह समय उनके लिए बेहद मुश्किल भरा था और इस दौरान उन्होंने सुसाइड तक के बारे में सोचा.
'घंटों रोता, नींद नहीं आती थी... ' युजवेंद्र चहल ने पहली बार तलाक के पीछे की कहानी सुनाई
Yuzvendra Chahal On Divorce: चहल और Dhanshree ने 2020 में शादी की थी. लेकिन शादी के तीन साल बाद ही दोनों के बीच दरारें आनी शुरू हो गई थीं. अब चहल ने तलाक की वजह और उसके पीछे की पूरी कहानी सुनाई है.

युजवेंद्र चहल और धनश्री ने 2020 में शादी की थी. लेकिन शादी के तीन साल बाद ही दोनों के बीच दरारें आनी शुरू हो गई थीं. हाल ही में एक
चहल ने इंटरव्यू के दौरान कहा,
“हमने तय किया था कि जब तक पूरी तरह से फैसला नहीं हो जाता तब तक सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करेंगे. हम चाहते थे कि लोग इसे तब तक न जानें जब तक बात तय न हो जाए.”
जब उनसे पूछा गया कि क्या उस समय वह दिखावा कर रहे थे तो चहल ने सिर हिलाते हुए ‘हां’ में जवाब दिया. उन्होंने बताया कि वह और धनश्री दोनों अपने-अपने करियर पर पूरी तरह से फोकस कर रहे थे. यही वजह थी कि आपसी रिश्ते को प्राथमिकता देना दोनों के लिए मुश्किल हो गया था. धीरे-धीरे दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं. उन्होंने कहा,
“एक रिश्ता एक समझौते जैसा होता है. अगर एक नाराज होता है तो दूसरे को बात करनी पड़ती है. कभी-कभी दो लोगों का स्वभाव मेल नहीं खाता. मैं इंडिया के लिए खेल रहा था, वह भी अपने काम में व्यस्त थीं. 1-2 साल तक यही चलता रहा.”
चहल ने बताया कि वह अपने खेल में इतने बिजी थे कि रिश्ते बारे में सोच नहीं पा रहे थे. लेकिन एक साथी के तौर पर पार्टनर का साथ देना भी जरूरी होता है जो वह नहीं कर पाए. उन्होंने यह भी कहा कि कोई ऐसी चीज जिस पर आप 18-20 साल से काम कर रहे हों, उसे किसी रिश्ते के लिए नहीं छोड़ सकते.
तलाक की प्रक्रिया के दौरान चहल पर ‘चीटिंग’ के भी आरोप लगे. इस बारे में भी उन्होंने खुलकर बात की. चहल ने कहा,
“जब मेरा तलाक हुआ तो लोगों ने मुझ पर चीटर होने का आरोप लगाया. मैंने जिंदगी में कभी धोखा नहीं दिया. मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं. आपको मुझसे ज्यादा लॉयल कोई नहीं मिलेगा. मैं हमेशा अपने करीबी लोगों के लिए दिल से सोचता हूं. मैं मांगता नहीं, हमेशा देता हूं. लोग बिना कुछ जाने ही बात करते हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि उनकी दो बहनें हैं. बचपन से ही वह उनके साथ ही पले-बढ़े हैं. महिलाओं का सम्मान करते हैं. उनके माता-पिता ने उन्हें महिलाओं का सम्मान करना सिखाया है. उन्होंने अपने आसपास के लोगों से भी सबक सीखे हैं.
चहल ने माना कि एक ही समय पर आलोचनाओं और निजी संघर्षों ने उनकी मेंटल हेल्थ पर गंभीर असर डाला. उन्होंने बताया कि उन्हें रातों की नींद नहीं आती थी. वह डिप्रेशन में चले गए थे. यहां तक कि कई बार उनके मन में सुसाइड के विचार भी आए. उन्होंने कहा,
“मैं दो-दो घंटे रोता था, सिर्फ दो घंटे की नींद होती थी. करीब 40-45 दिन तक ये चला. मैंने अपने दोस्तों से आत्महत्या की बातें कीं. मैं बहुत डर गया था.”
चहल ने यह भी कहा कि उस समय उन्हें क्रिकेट से ब्रेक लेने की जरूरत महसूस हुई क्योंकि वह गेम पर फोकस नहीं कर पा रहे थे.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
वीडियो: युजवेंद्र से तलाक की अफवाहों पर धनश्री ने क्या जवाब दिया?