The Lallantop

'10 रुपये का बिस्कुट वाले' शादाब जकाती ने रील में बेटी से क्या कहा जो गिरफ्तार हो गए?

10 रुपये का बिस्कुट कितने का है जी? छोटी-सी रील के जरिए सोशल मीडिया सनसनी बन गए शादाब जकाती कथित ‘अश्लील’ कॉन्टेंट में एक नाबालिग बच्ची से काम करवाने के मामले में फंस गए हैं. जकाती के खिलाफ राहुल नाम के एक सोशल एक्टिविस्ट ने राष्ट्रीय बाल आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
post-main-image
शादाब जकाती अश्लील कंटेंट मामले में गिरफ्तार (india today)

‘10 रुपये का बिस्कुट कितने का है जी?’ इस रील में आपने जिस शादाब जकाती को देखा था, वो गुरुवार 27 नवंबर को ‘अश्लील कॉन्टेंट’ बनाने के एक मामले में गिरफ्तार हो गए. आरोप है कि इस वीडियो में उन्होंने एक नाबालिग बच्ची से काम करवाया. ये बच्ची उनकी अपनी बेटी है. राहुल नाम के एक सोशल एक्टिविस्ट ने शादाब जकाती के खिलाफ मेरठ की इंचोली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, गुरुवार, 27 नवंबर की देर शाम को शादाब जकाती को जमानत मिल गई. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शादाब जकाती ने मामले के बारे में बताते हुए कहा, 

अपनी बच्ची को लेकर एक वीडियो मैंने बनाई थी. उसमें काम करने वाली खुद मेरी बेटी है. तो बस मैंने उस वीडियो में इतना ही बोला है कि आप क्यूट हैं. बहुत प्यारी बच्ची हैं या खूबसूरत हैं तो आपकी मां भी इतनी खूबसूरत होंगी. उस वीडियो में तो मैंने तारीफ की है. मतलब कोई बुराई वाली बात मुझे उसमें नहीं लगी थी. 

Advertisement

जकाती ने आगे कहा कि बहुत सोच-समझकर उन्होंने वो वीडियो डाली थी, लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया. उन्होंने कहा, 

अगर किसी को इस वीडियो से नुकसान हुआ है या उनका दिल दुखा है या परेशानी हुई है तो उसके लिए हम सॉरी बोलते हैं.

वीडियो पर हंगामा

ये पूरा विवाद 1 मिनट 9 सेकेंड के एक वीडियो से जुड़ा है. इसमें जकाती एक दुकानदार बने हैं. उनके यहां एक बच्ची सामान लेने के लिए आती है. सामान देने के बाद जकाती उससे पैसे देने के लिए कहते हैं. इस पर बच्ची कहती है, “अंकल पैसे मेरी मम्मी दे देंगी.” वह चली जाती है तो शादाब जकाती कहते हैं, “जब ये इतनी खूबसूरत है तो इसकी मम्मी कितनी खूबसूरत होगी.”

Advertisement

इसके बाद वह बच्ची के घर पर जाते हैं. दरवाजा पीटने पर एक महिला बाहर आती है. उससे वो कहते हैं, “आपकी बच्ची दुकान से सामान लेकर गई थी. अब पैसे-वैसे तो क्या दोगी. एक पप्पी ही ले लेंगे.” तभी वो बच्ची आती है और कहती है कि ये उसकी मम्मी नहीं हैं. वो एक दूसरी महिला की ओर इशारा करती है और कहती है कि ये उसकी मम्मी हैं.

इस दूसरी महिला को देखकर शादाब जकाती अलग एक्सप्रेशन देते हैं. कहते हैं, “ये तुम्हारी मम्मी हैं. फिर तो मेरे पैसे ही दे दो.” 

इसी वीडियो में बच्ची से काम कराने पर हंगामा मच गया है. सोशल मीडिया पर आलोचना होने के बाद जकाती ने वीडियो डिलीट कर दिया है. उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 के तहत केस दर्ज किया गया है. उन पर पॉक्सो एक्ट लगाने की भी मांग की जा रही है.

वीडियो: BLO को ग्राउंड पर इन 10 दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा, समाधान क्या है?

Advertisement