यूपी के मुरादाबाद में एक लड़की और उसके दोस्त को इसलिए मार दिया गया क्योंकि दोनों रिलेशनशिप में थे और अलग-अलग धर्म को मानने वाले थे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हत्या का आरोप युवती के भाइयों पर लगा है. मृतक काजल 19 साल की थी और मोहम्मद अरमान की उम्र 27 साल थी. आरोपियों की पहचान राजाराम, सतीश और रिंकू सैनी के नाम से हुई है.
बहन के साथ मुस्लिम लड़के को देखा, तीनों भाइयों ने दोनों को फावड़े से मार डाला
एक भाई घर से फावड़ा लेकर आया और उससे अरमान पर बार-बार वार किया. गंभीर चोटों के कारण अरमान खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई. यह देखकर काजल डर के मारे घर से बाहर भागने और शोर मचाने लगी, लेकिन तीनों भाइयों ने उसे पकड़ लिया और फावड़े से हमला कर उसकी भी हत्या कर दी.
.webp?width=360)

पुलिस ने बताया कि यह घटना उमरी गांव में 19 जनवरी तड़के हुई. दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी गई और बाद में उनके शवों को पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक नदी के किनारे दफनाया दिया गया. 21 जनवरी की शाम पुलिस ने दोनों शव बरामद किए.
रिपोर्ट में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि देर रात अरमान काजल के घर आया था. वह कथित तौर पर काजल के कमरे में मौजूद था, तभी उसके एक भाई को इसकी जानकारी मिली. उसने तुरंत अपने दोनों भाइयों को बताया और तीनों जबरन कमरे में घुस गए. इसके बाद उन्होंने अरमान और काजल दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी और परिवार के अन्य सदस्यों को कमरे में आने से रोक दिया.
पुलिस के अनुसार, एक भाई घर से फावड़ा लेकर आया और उससे अरमान पर बार-बार वार किया. गंभीर चोटों के कारण अरमान खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई. यह देखकर काजल डर के मारे घर से बाहर भागने और शोर मचाने लगी, लेकिन तीनों भाइयों ने उसे पकड़ लिया और फावड़े से हमला कर उसकी भी हत्या कर दी.
इसके बाद आरोपियों ने दोनों शवों को बोरियों में भरकर गांव से कुछ किलोमीटर दूर एक नदी तक ले गए और नदी के किनारे दफना दिया. मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक सतपाल ने बताया कि 20 जनवरी को अरमान के परिवार ने पुलिस से संपर्क कर बताया था कि वह 18 जनवरी की रात से लापता है और आखिरी बार सोने के लिए जाते हुए देखा गया था. उसी दिन काजल के परिवार ने भी उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
अरमान के परिवार ने पुलिस को उसके और काजल के बीच रिश्ते की जानकारी दी. हालांकि, काजल के परिवार ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि अरमान ने काजल का अपहरण कर धर्म परिवर्तन के बाद शादी करने की बात कही है.
जब पुलिस ने काजल के भाइयों से पूछताछ की तो उन्होंने गुस्से में आकर दोनों की हत्या करने की बात कबूल कर ली. इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर नदी के किनारे से दोनों शव बरामद किए गए. अरमान के पिता हनीफ की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस यह जांच कर रही है कि इस वारदात में और कोई लोग शामिल थे या नहीं.
वीडियो: विवाद के चलते शख्स ने की गर्लफ्रंड की हत्या, फिर जलाया शव, झांसी मर्डर केस की पूरी कहानी













.webp?width=275)

.webp?width=120)

.webp?width=120)



.webp?width=120)