The Lallantop

जयपुर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, फिर प्लास्टिक बैग में शव रखकर जला डाला

हत्या के बाद आरोपियों ने धन्नालाल के शव को प्लास्टिक की थैली में रखा और एक जंगल की तरफ ले गए. दोनों ने पहचान छिपाने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया.

Advertisement
post-main-image
धन्नालाल का विवाह गोपाली देवी नाम की महिला से हुआ था. लेकिन उनकी पत्नी पिछले पांच सालों से आरोपी दीनदयाल के साथ रिलेशनशिप में थी. (फोटो- इंडिया टुडे)

राजस्थान के जयपुर में मेरठ हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है. यहां कथित तौर पर एक महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद उन्होंने डेड बॉडी को आग के हवाले कर दिया. मामला सामने आया तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

मामला जयपुर के मुहाना इलाके का है. इंडिया टुडे से जुड़े शरत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक इलाके में रहने वाले धन्नालाल सैनी सब्जी बेचने का काम करते थे. धन्नालाल का विवाह गोपाली देवी से हुआ था. बाद में पता चला पत्नी पिछले पांच सालों से दीनदयाल नाम के शख्स के साथ रिलेशनशिप में थी.

15 मार्च के दिन धन्नालाल सागरनेर स्थित दीनदयाल की दुकान पहुंचे थे. वहां उन्होंने अपनी पत्नी को दीनदयाल के साथ देख लिया. ये बात दोनों को पता चल गई. इसके बाद दीनदयाल और गोपाली देवी ने धन्नालाल की हत्या करने का प्लान बनाया. दोनों धन्नालाल को दुकान के ऊपर ले गए. वहां लोहे के पाइप से उनके सिर पर हमला किया. इससे धन्नालाल बेहोश हो गए. फिर कथित तौर पर दोनों ने उनकी हत्या कर दी.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक दोनों आरोपी यहीं नहीं रुके. हत्या के बाद उन्होंने धन्नालाल के शव को प्लास्टिक की थैली में रखा और दीनदयाल की बाइक से रिंग रोड के पास स्थित एक जंगल की तरफ ले गए. दोनों ने पहचान छिपाने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया और वहां से निकल गए.

रिपोर्ट के मुताबिक धन्नालाल की हत्या करने के बाद उनकी पत्नी गोपाली देवी आरोपी दीनदयाल के साथ घर छोड़कर जाने की योजना बना रही थी. लेकिन मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के परिजन आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

वीडियो: यूपी: 5 साल की बच्ची का चार टुकड़ों में मिला शव, पिता पर ही लगे हत्या के आरोप

Advertisement

Advertisement