The Lallantop

'लाल किले से कश्मीर तक भारत को...', दिल्ली ब्लास्ट के बाद पाकिस्तानी नेता का वीडियो वायरल

ये पूरी तरह साफ नहीं है कि चौधरी अनवरुल हक का ये बयान दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद का ही है. हालांकि उनके दावों से इशारा इसी ओर जाता है. बयान में लाल किले का जिक्र कर चौधरी ने खुद ही अपने देश का असली चेहरा दिखा दिया है.

Advertisement
post-main-image
वायरल वीडियो कब का है, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

दिल्ली कार ब्लास्ट की जांच के बीच पाकिस्तान के एक नेता चौधरी अनवरुल हक का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में चौधरी मान रहे हैं कि किस तरह भारत में हुए आतंकी हमलों में उनके देश का हाथ रहा है. वो ये भी कहते हैं कि पाकिस्तान लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक भारत को निशाना बनाता रहेगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये पूरी तरह साफ नहीं है कि चौधरी अनवरुल हक का ये बयान दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद का ही है. हालांकि उनके दावों से इशारा इसी ओर जाता है. बयान में लाल किले का जिक्र कर चौधरी ने खुद ही अपने देश का असली चेहरा दिखा दिया है.

वीडियो देखकर लगता है कि पाकिस्तानी नेता ने ये बातें किसी असेंबली में कही हैं. वो कहते हैं,

Advertisement

“तारीख ने ये बात सुनी कि मैंने कश्मीर हाउस में बैठ कर ये बात कही कि नहीं बाज आओगे बलूचिस्तान का खून बहाने से तो लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक तुम्हें घुस कर मारेंगे. और अल्लाह के फजलो-करम से, इन लफ्जों की अल्लाह पाक ने इज्जत रखी. चंद दिनों बाद हमारे मुसल्लह-अफवाज (हथियारबंद लश्कर), हमारे शाहीनों ने अंदर घुस के मारा कि आज तक शायद इनकी (शवों की) गिनती पूरी नहीं हुई.”

बीती 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास एक i20 कार में भीषण ब्लास्ट हुआ था. इस आतंकी घटना में 14 लोग मारे गए थे. इस ब्लास्ट का मास्टरमाइंड डॉक्टर उमर उन नबी है, जो जैश-ए-मोहम्मद (JEM) से जुड़े फरीदाबाद के 'व्हाइट-कॉलर' आतंकी मॉड्यूल का सदस्य बताया गया है.

चौधरी अनवरुल हक ने अपने बयान में ‘कश्मीर के जंगल’ का जिक्र किया है. ये इशारा इसी साल अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए हमले की तरफ हो सकता है. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी.

Advertisement

ये पहली बार नहीं है जब किसी पाकिस्तानी नेता ने जाने-अनजाने सीमा-पार आतंकवाद को बढ़ावा देने में इस्लामाबाद की भूमिका उजागर की हो. हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने पाकिस्तान सरकार की आतंकवाद नीति को बेनकाब किया था. उन्होंने कहा था कि इस्लामाबाद को आतंकी हमलों से फायदा होता है. गंडापुर ने इस्लामाबाद पर आरोप लगाया कि वो खैबर क्षेत्र में शांति की कोशिशों को रोकने के लिए सुनियोजित आतंकी हमले करवाता है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली ब्लास्ट को लेकर अल फलाह यूनिवर्सिटी और कश्मीर से क्या खुलासे हुए?

Advertisement