रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कथित सीक्रेट बेटी एलिजावेता क्रिवोनोगिख ने एक शख्स को लेकर अपना दर्द शेयर किया है. 22 साल की एलिजावेता ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि उस व्यक्ति ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी और लाखों लोगों की जान ले ली. उनका यह इशारा सीधे राष्ट्रपति पुतिन की ओर माना जा रहा है.
'उसने मेरी जिंदगी बर्बाद की, लाखों की जान ली', पुतिन की कथित बेटी के संगीन आरोप
22 साल की एलिजावेता ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि उस व्यक्ति ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी और लाखों लोगों की जान ले ली. उनका यह इशारा सीधे पुतिन की ओर माना जा रहा है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, एलिजावेता ने टेलीग्राम पर लिखा,
“दुनिया को अपना चेहरा फिर से दिखा पाना आजादी की बात है. यह मुझे याद दिलाता है कि मैं कौन हूं और किसने मेरी जिंदगी बर्बाद की.”
एलिजावेता को लुइजा रोजोवा के नाम से भी जाना जाता है. वह पहले अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थीं. प्राइवेट जेट और लग्जरी नाइट क्लबों की तस्वीरें शेयर करती थीं. लेकिन साल 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ. इसके बाद अचानक उनका अकाउंट डिलीट हो गया. लेकिन एक बार फिर उनके टेलीग्राम पोस्ट ने चर्चा शुरू कर दी है.
कौन हैं एलिजावेता क्रिवोनोगिख?
एलिजावेता का जन्म मार्च 2003 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में हुआ था. दावा किया जाता है कि वह पुतिन और उनकी पूर्व हाउस हेल्प स्वेतलाना क्रिवोनोगिख के रिश्ते से पैदा हुई हैं. साल 2020 में रूस के एक स्वतंत्र मीडिया आउटलेट ने पहली बार इस रिश्ते का खुलासा किया था. उन्होंने स्वेतलाना की संपत्ति का पता लगाया था, जिसमें कहा गया था कि इस संपत्ति के पीछे एक रूसी नेता है, जिनसे उनका प्रेम संबंध है. प्रोएक्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि स्वेतलाना की बेटी पुतिन से ‘अजीब’ तरह से मिलती-जुलती हैं. हालांकि तब क्रेमलिन ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया था और इस रिपोर्ट को निराधार और अविश्वसनीय बताया था.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एलिजावेता के जन्म प्रमाण पत्र में उनके पिता का नाम नहीं है. वहीं, साल 2021 में एक ऑडियो इंटरव्यू हुआ था. उस समय उनसे पुतिन से समानता पर सवाल किया गया था. उन्होंने इस सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. न ही इस दावे को खारिज किया था. उन्होंने कहा था कि कई लोगों में पुतिन जैसी खूबियां होती हैं.
वीडियो: रूस से लेकर अमेरिका, जापान में आया भूकंप और सुनामी, लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया