दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का एक एडिटेड पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है (VK Saxena edited post viral). ये पोस्ट उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ (New Delhi Railway Station Stampede) को लेकर किया था. पहले उन्होंने जान-माल की हानि और घायल होने की वजह स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ को बताया. लेकिन लगभग 15 मिनट के अंदर ही उन्होंने अपने पोस्ट में बदलाव किया. जिसमें से इस हिस्से को हटा दिया गया. अब इसे लेकर उनकी ख़ूब आलोचना हो रही है.
रेलवे नकारता रहा भगदड़, वीके सक्सेना का ट्वीट एडिट... लोग बोले- ऐसा तो पहले कभी नहीं देखा
VK Saxena edited X post: वीके सक्सेना मूल पोस्ट से कुछ बातें ग़ायब थीं. मसलन- ‘अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल की हानि और घायल होने की दुखद घटना हुई है. इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.’

सोशल मीडिया पर आए रिएक्शंस को जानेंगे. लेकिन उससे पहले वीके सक्सेना की पोस्ट पर बात कर लेते हैं. उन्होंने मूल पोस्ट में लिखा था,
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल की हानि और घायल होने की दुखद घटना हुई है. इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति को संभालने के लिए कहा है.

इसके बाद इसी पोस्ट में बदलाव हुआ. इस पोस्ट में लिखा था,
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति से निपटने के लिए कहा है.
यानी मूल पोस्ट से कुछ बातें ग़ायब थीं. मसलन- ‘अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल की हानि और घायल होने की दुखद घटना हुई है. इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.’
दिल्ली के उपराज्यपाल के X पोस्ट में बदलाव की सोशल मीडिया पर ख़ूब चर्चा है. शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने वीके सक्सेना के मूल पोस्ट को शेयर किया और लिखा,
पोस्ट का स्क्रीनशॉट देख लीजिए. को-ऑर्डिनेशन पर कोई कंट्रोल नहीं है.

हालांकि, यह पोस्ट ये दिखाने के लिए भी था कि रेलवे प्रशासन और दिल्ली के एलजी ऑफिस के बीच कोई को-ऑर्डिनेशन नहीं है. क्योंकि शुरुआत में रेलवे की तरफ से यह कहा जा रहा था कि भगदड़ नहीं हुई है. इसी बीच वीके सक्सेना का मूल पोस्ट आ गया था. इधर, वीके सक्सेना की पोस्ट एडिट होने पर लोगों ने नाराजगी भरीं प्रतिक्रियाएं दीं.
सलमान खान नाम के एक यूज़र ने लिखा,
पहले दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने ट्वीट किया. इसमें कई जानें जाने की बात कही गई. लेकिन बाद में ट्वीट एडिट हुआ. मौत वाली बात डिलीट कर दी गई. इस देश के माथे पर जब तक वीके सक्सेना जैसे सितारे चमक रहे हैं, किसी को कोई चिंता करने की ज़रूरत नहीं.

सत्यम यादव नाम के एक यूज़र ने लिखा,
ऐसी बेशर्म राजनीति देश पहली बार देख रहा है.

गोविंद प्रताप सिंह नाम के एक यूज़र ने लिखा,
मौतों की बात हटा दी.

वहीं, उत्तर रेलवे के जनसंपर्क ऑफ़िस के प्रमुख के एक बयान की भी आलोचना हो रही है. जिसमें उन्होंने कहा था- 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं हुई है. ये सिर्फ़ एक अफवाह है. स्थिति कंट्रोल में है.' लोग कह रहे हैं कि रेलवे अगर बचाव अभियान में तेज़ी लाती तो जानें बच सकती थीं. लेकिन वो भगदड़ को अफवाह बताने में लगे रहे.
वीडियो: एलजी वीके सक्सेना की खुली चिट्ठी पर क्यों भड़के केजरीवाल?