The Lallantop

रेलवे स्टेशन पर किन्नरों का उत्पात, RPF इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल

RPF इंस्पेक्टर भी उनसे बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए. कुछ ही देर में वह थाने की तरफ भागकर गए और उनकी जान बची. इस दौरान कई यात्री इन्हें बचाने की कोशिश करते दिखे. वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो. (वीडियो ग्रैब)
author-image
राम प्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश के देवरिया में सदर रेलवे स्टेशन पर किन्नरों ने जमकर उत्पात मचाया. किन्नरों ने स्टेशन पर मौजूद RPF इंस्पेक्टर को जमकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान थाना प्रभारी भागते हुए अपनी जान बचाते दिखे. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े राम प्रताप सिंह के इनपुट के मुताबिक, देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने RPF से शिकायत की थी. यात्रियों का कहना था कि स्टेशन पर किन्नर बेजा उन्हें परेशान करते हैं. उनसे पैसे मांगते हैं और न देने पर उनके साथ बदतमीजी करते हैं. इसी शिकायत पर RPF थाना प्रभारी आस मुहम्मद सादे कपड़ों में चेकिंग के लिए प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर पहुंचे. उन्होंने प्लेटफॉर्म पर मौजूद किन्नरों को ऐसा न करने की चेतावनी दी. 

लेकिन किन्नरों को यह बात नागवार गुजरी. किन्नर उनसे उलझ गए. बहस होते देख आसपास से कई और किन्नर मौके पर जुट गए. इसके बाद सभी ने इकट्ठा होकर RPF इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया. उन्हें लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. कुछ किन्नरों ने पास में पड़ा कूड़ेदान भी उन पर दे मारा. किन्नरों ने प्लेटफॉर्म पर ही RPF इंस्पेक्टर को कई मीटर तक दौड़ाया. 

Advertisement
GRP
पुलिस ने किया मामला दर्ज. (स्क्रीनग्रैब- @spgrpgorakhpur)

RPF इंस्पेक्टर भी उनसे बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए. कुछ ही देर में वह थाने की तरफ भागकर गए और उनकी जान बची. इस दौरान कई यात्री इन्हें बचाने की कोशिश करते दिखे. वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है. SP GRP गोरखपुर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि SP  ने मामले में संज्ञान लिया है. जीआरपी थाना देवरिया में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जरूरी कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

गौरतलब है कि रेलवे स्टेशनों पर किन्नरों द्वारा हमले का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार ऐसे वीडियो और केस सामने आ चुके हैं. हाल में ही ऐसा एक मामला बिहार के मोतिहारी जिले बापूधाम स्टेशन का है. यहां भी किन्नरों ने जमकर बवाल काटा था. घटना शनिवार 30 अगस्त की देर रात की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार-पांच किन्नर ट्रेन और स्टेशन पर जबरन वसूली और अश्लील हरकत कर रहे थे. इसकी सूचना RPF और GRP को मिली. सूचना पर पहुंची RPF और GRP जवानों ने जाने को कहा. इस पर किन्नरों ने हंगामा शुरू कर दिया जो काफी देर तक जारी रहा. बाद में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर उन्हें वहां से हटाया गया. 

Advertisement

वीडियो: बिना टिकट सफर कर रहे थे GRP जवान, TTE ने टिकट मांगा तो कर दी पिटाई

Advertisement