The Lallantop

ड्राइवर ने चलता ऑटो छात्रा को थमा दिया, खुद बगल में बैठा रहा, वीडियो देख भड़क जाएंगे

वायरल वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म पहने एक नाबालिग छात्रा सड़क पर ऑटो-रिक्शा चलाते हुए दिख रही है. इस दौरान ऑटो-रिक्शा में और भी बच्चे बैठे हुए हैं.

Advertisement
post-main-image
वायरल वीडियो में बच्ची ऑटो चला रही है (PHOTO- Screengrab from X/ @Rajmajiofficial)

महाराष्ट्र के खोपोली में एक ऑटो ड्राइवर ने छात्रा के हाथ में गाड़ी थमा दी और खुद उसकी बगल में बैठ गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें दिख रहा है कि सड़क पर ऑटो दौड़ रहा है. वीडियो बनाने वाला शख्स ड्राइवर सीट तक पहुंचता है तो पता चलता है कि ऑटो को एक लड़की चला रही है. उसकी ड्रेस देखकर समझ आ रहा है कि वो किसी स्कूूल छात्रा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ऑटो में सवारी वाली जगह पर और भी छात्राएं बैठी हुई हैं. एक छात्रा को ऑटो वाले ने अपनी सीट पर बिठा लिया और गाड़ी की कमान उसी के हाथ में दे दी. ये साफ नहीं है कि उसने अपने मन से किया या लड़की ने इसकी मांग की थी. जो भी हुआ हो, इस वीडियो ने ऑटो ड्राइवर की गंभीर लापरवाही उजागर कर दी है.

इसी सड़क पर टू-व्हीलर से जा रहे एक व्यक्ति ने इस ऑटो का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ड्राइवर की ये लापरवाही न सिर्फ ऑटो में मौजूद छात्राओं के लिए खतरनाक थी, बल्कि सड़क पर मौजूद अन्य लोगों की जान भी खतरे में थी.

Advertisement

लोगों ने इस पर कार्रवाई की मांग की है. एक यूजर ने लिखा,

ये पूरी तरह से ऑटो ड्राइवर की गलती है. वो एक छोटी बच्ची को ऑटो कैसे चलाने दे सकता है?

Advertisement

एक दूसरे यूजर ने लिखा,

क्या ड्राइवर को जेल भेजा गया? क्या उसका लाइसेंस रद्द हुआ? या वो फिर से ऑटो चला रहा है?

एक अन्य यूजर ने वीडियो बनाने वाले पर सवाल उठाया,

विडंबना ये है कि वीडियो बनाने वाला खुद एक हाथ छोड़कर वीडियो बना रहा है. हेल्मेट भी नहीं लगाया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए ऑटो ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

वीडियो: गरीब किसान पर थार चलाने वाले आरोपी महेंद्र नागर को बीजेपी ने पार्टी से बाहर कर दिया

Advertisement