The Lallantop

वन विभाग की टीम बाघ पकड़ने गई, गुस्साए गांव वालों ने उन्हें ही पिंजरे में डाल दिया!

ग्रामीणों को गांव के पास एक बाघ दिखाई दिया. इसके बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया. ग्रामीण बार-बार वन विभाग की टीम और पुलिस से शिकायत करते रहे. लेकिन वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने में नाकाम रही.

Advertisement
post-main-image
ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को पिंजरे में बंद कर दिया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

कर्नाटक के चामराजनगर जिले में बाघ पकड़ने गई वन विभाग की टीम को ही ग्रामीणों ने पिंजरे में बंद कर दिया. इलाके में बाघ दिखने के बाद से लोग दहशत में हैं. वे लगातार वन विभाग के अधिकारियों से बाघ को पकड़ने की गुहार लगा रहे थे. विभाग की टीम बाघ पकड़ने पहुंची भी, लेकिन पकड़ नहीं पाई. आरोप है कि इसके बाद गांव वालों ने ‘नाकाम’ अधिकारियों को ही उसी पिंजरे में बंद कर दिया जो बाघ के लिए लगाया गया था. इसका वीडियो भी सामने आया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक मामला चामराजनगर जिले के बोम्मालपुरा गांव का है. यहां ग्रामीणों को गांव के पास एक बाघ दिखाई दिया. इसके बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया. ग्रामीण बार-बार वन विभाग की टीम और पुलिस से शिकायत करते रहे. लेकिन वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने में नाकाम रही.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव वालों को पास के जंगल में बाघ दिखा था. उसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने चार दिन पहले पिंजरा लगाया था. इसमें एक बछड़े को भी बांधा गया था. ताकि बाघ बछड़े के लालच में पिंजरे में आ सके. बाघ इस जाल में फंसा भी. उसने पिंजरे में आकर उस बछड़े को मार डाला, लेकिन इसके बाद निकल भागा. 

Advertisement

गांव वालों का आरोप है कि पिंजरा लगाने के बाद से चार दिन तक वन अधिकारी वापस ही नहीं लौटे. इसी बात से वे नाराज थे. जब वन विभाग के अधिकारी मंगलवार, 9 सितंबर को गांव पहुंचे. तो नाराज गांव वालों ने उन्हें उसी पिंजरे में बंद कर दिया. मोबाइल से वीडियो बनाते हुए वे बाघ को तुरंत पकड़ने की मांग करने लगे. इस दौरान वन विभाग की टीम में शामिल लोग वीडियो से बचने के लिए रूमाल और कपड़े से मुंह ढंके नजर आए.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटनाक्रम करीब 15 मिनट तक चला. बाद में ग्रामीणों, पुलिसकर्मियों और वन विभाग के ही कुछ कर्मचारियों ने मिलकर अधिकारियों को बाहर निकाला. फिलहाल इस मामले में वन अधिकारियों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस का कहना है कि अगर शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: पड़ताल: हाथी पर बैठे बाघ वाले वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है?

Advertisement

Advertisement