The Lallantop

विजय रुपाणी की प्लेन के अंदर की ये तस्वीर अहमदाबाद विमान हादसे वाली फ्लाइट की है?

केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने पुष्टि की है कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की विमान हादसे में मौत हो गई है. इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें विजय रुपाणी एक फ्लाइट में बैठे दिख रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
विजय रूपाणी 2016 से 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद पैसेंजर्स की लिस्ट सामने आई. इस लिस्ट में 12वें नंबर पर एक नाम दिखा- Vijaybhai Ramniklal Rupani. विजय रुपाणी गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके थे. केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने पुष्टि की है कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की विमान हादसे में मौत हो गई है. इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें विजय रुपाणी एक फ्लाइट में बैठे दिख रहे हैं. 

Advertisement
दावा

लोग दावा कर रहे हैं कि रुपाणी की यह तस्वीर उसी फ्लाइट की है, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कहा जा रहा है हादसे के कुछ देर पहले फ्लाइट में मौजूद एक महिला ने ये तस्वीर खींची थी. 

plane crash
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट्स की तस्वीरें. 

X पर तमाम लोगों ने इस फोटो के साथ ये दावा कर दिया है कि विजय रुपाणी की आखिरी तस्वीर यही है. 

Advertisement
पड़ताल

रुपाणी की तस्वीर को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RRS) के मुखपत्र पांचजन्य ने भी अपने X अकाउंट पर शेयर किया. लिखा,

फ्लाइट के अंदर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की ये तस्वीर सामने आ रही है!

लेकिन इसी पोस्ट पर कुछ लोगों ने रिप्लाई करते हुए बताया कि यह तस्वीर आज के दुर्घटनाग्रस्त प्लेन की नहीं, बल्कि पुरानी तस्वीर है. माजिद लोधानी नाम के एक यूज़र ने बताया,

Advertisement

यह तस्वीर 2021 की है.

दरअसल Goswami Lina नाम की फेसबुक यूज़र ने जून 2021 की अपनी एक फेसबुक पोस्ट में यही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 

12 जून, 2021. हम उसी फ्लाइट में हैं जिसमें मुख्यमंत्री विजय रुपाणी मौजूद हैं. फ्लाइट में मौजूद सभी लोगों की सुरक्षित यात्रा की प्रार्थना करती हूं.

साफ है कि ये तस्वीर 2021 की है ना कि अहमदाबाद में आज क्रैश हुए प्लेन की. माजिद ने जिन लीना गोस्वामी की पोस्ट को शेयर किया, हमने उन्हें ढूंढा. फेसबुक पर इसी नाम और इसी तस्वीर के साथ Goswami Lina का प्रोफाइल मिला. हालांकि, प्रोफाइल लॉक है, मगर यह साफ हो गया कि प्रोफाइल फेक नहीं है. 

लल्लनटॉप की पड़ताल में इस तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फर्जी निकला.

वीडियो: अमदाबाद में एयर इंडिया का पैसेंजर प्लेन क्रैश, घटना के वक्त 242 लोग थे सवार

Advertisement