एक्टर और बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुमन की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. वो अमृतसर के एक अस्पताल में माइनर सर्जरी के लिए गए थे, लेकिन इस बीच अचानक ही उनको कार्डियक अरेस्ट आ गया. 53 साल के वरिंदर सिंह घुमन बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में जाना माना नाम थे. साथ ही उन्होंने कई पंजाबी और हिन्दी फिल्मों में भी काम किया है.
एक्टर वरिंदर घुमन की 53 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, सलमान के साथ 'टाइगर 3' में किया था काम
Varinder Singh Ghuman Death: वरिंदर सिंह घुमन की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. वो अस्पताल में माइनर सर्जरी के लिए गए थे, लेकिन इस बीच अचानक ही उनको कार्डियक अरेस्ट आ गया.


सलमान खान के साथ टाइगर 3 में भी वो नजर आए थे. उनके अचानक इस दुनिया से चले जाने से फैन्स को गहरा झटका लगा है. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें अपने बाइसेप्स की एक सर्जरी करवानी थी. इसके लिए वह अमृतसर के फोर्टिस हॉस्पिटल गए थे. ऑपरेशन छोटा था, इसलिए वह अकेले ही घर से गए थे.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहसवरिंदर सिंह घुमन की अचानक मौत से फिर इस बात पर बहस छिड़ गई है कि क्या जिम जाने और हेल्दी लाइफ स्टाइल जीने के बावजूद हम सुरक्षित रह सकते हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने वरिंदर की मौत पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा कि अगर इतना फिट इंसान, जो रेगुलर एक्सरसाइज करता था और अनुशासित जीवन जीता था, दिल का दौरा पड़ने से मर सकता है, तो हमारे जीवन की क्या गारंटी है? कभी-कभी मुझे सचमुच लगता है कि ये सब हेल्दी खाना-पीना और फिटनेस का क्रेज़ बस एक धोखा है.
वरिंदर सिंह घुमन एक प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर हैं. वह पंजाब के गुरदासपुर जिले से आते हैं. उन्हें दुनिया का इकलौता ऐसा बॉडी बिल्डर माना जाता है, जिसने वेजिटेरियन खाने से अपनी बॉडी बनाई. वरिंदर के दादा हॉकी प्लेयर थे. वहीं पिता भूपिंदर सिंह कबड्डी खेलते थे. घर में सैकड़ों मवेशी थे. दूध-घी की कभी दिक्कत नहीं रही. वहीं से आदत लग गई. इसलिए नॉन-वेज की तरफ कभी ध्यान ही नहीं गया. उन्होंने बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग कॉम्पटीशन्स में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था.
मिस्टर जालंधर से मिस्टर इंडिया तक का सफरवरिंदर 2005 में मिस्टर जालंधर बने थे. उसी साल मिस्टर पंजाब का खिताब भी जीता था. 2008 में वह मिस्टर इंडिया बन गए. इसके बाद वह लोगों की नज़रों में आए. मिस्टर एशिया में भी वह दूसरे स्थान तक पहुंचे थे. हॉलीवुड स्टार आर्नोल्ड श्र्वार्जनेगर भी वरिंदर के मुरीद थे. उन्होंने वरिंदर को अपने एक ब्रांड का एशिया का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया था.

वरिंदर घुमन को एक्टिंग का भी शौक था. उन्होंने पंजाबी फिल्म 'कबड्डी वंस अगेन' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. हिंदी फिल्मों में वरिंदर ने 'रोर-टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स' से डेब्यू किया था. इसके बाद 'मर जावां' फिल्म में भी नजर आए थे. उन्हें सलमान खान ने दबंग फिल्म के समय ट्रेनिंग के लिए भी बुलाया था. बाद में सलमान के साथ टाइगर 3 में उन्होंने काम भी किया था.
वीडियो: सेहत: दिल तक खून पहुंचना बंद हुआ तो बढ़ेगा हार्ट अटैक का ख़तरा, हार्ट ब्लॉकेज से ऐसे बचें