The Lallantop

4 करोड़ की ठगी से परेशान किसान ने खुद को मारी गोली, मरने से पहले आरोपियों के नाम भी बताए

किसान ने मरने से पहले इंटरनेट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने आपबीती सुनाई और ठगी करने वाले आरोपियों का नाम बताया. किसान ने Uttrakhand Police पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
post-main-image
किसान ने उत्तराखंड पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. (सांकेतिक फोटो: आजतक)

उत्तराखंड के काठगोदाम इलाके में एक किसान ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि किसान एक फर्जी जमीन सौदे में 4 करोड़ रुपये की ठगी का शिकार हो गया है, जिसके बाद मानसिक रूप से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया. मरने से पहले किसान ने इंटरनेट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उसने आपबीती सुनाई और उसे धोखा देने वाले आरोपियों का नाम बताया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक की पहचान काशीपुर के पैगा गांव के रहने वाले सुखवंत सिंह (40) के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि एक जमीन सौदे में 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का शिकार होने की वजह से वे लंबे समय से मानसिक तनाव में थे.

सुखवंत अपनी पत्नी प्रदीप कौर (40) और बेटे गुरसहज सिंह (14) के साथ घूमने के लिए नैनीताल आए थे और वापस लौटते समय उन्होंने काठगोदाम इलाके के एक होटल में कमरा लिया, जहां कथित तौर पर उन्होंने आत्महत्या कर ली.

Advertisement

पूछताछ के दौरान पत्नी प्रदीप कौर ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 3 बजे उन्हें अहसास हुआ कि उनके सिर पर चोट लगी है, जिससे उनकी आंख खुल गई. उन्होंने अपने पति को बहुत गुस्से में पाया. इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को जगाया और मदद मांगने के लिए कमरे से निकलकर होटल के रिसेप्शन पर भागीं.

कौर ने बताया कि जैसे ही वे कमरे से बाहर निकलीं, सुखवंत ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और फिर गोली चलने की आवाज सुनाई दी. होटल मैनेजर ने पुलिस को बुलाया, जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर सुखवंत को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

नैनीताल के SSP मंजुनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम कराया जा चुका है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से फोरेंसिक सबूत भी जुटाए जा रहे हैं. 

Advertisement
वीडियो में बताई आपबीती

SSP ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले सुखवंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई थी. वीडियो में खुशवंत ने एक भू-माफिया गिरोह पर लगभग 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. 

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें बक्सौरा गांव में सात एकड़ जमीन दिखाई थी, लेकिन उसका रजिस्ट्रेशन किसी दूसरी जमीन के नाम पर किया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सौदे में उन्होंने तीन करोड़ रुपये नकद और एक करोड़ रुपये बैंक खाते के जरिए दिए.

खुशवंत ने उन लोगों के नाम भी बताए हैं जिन्होंने कथित तौर पर इस सौदे के जरिए उन्हें धोखा दिया. सुखवंत ने अपने इस वीड‍ियो में उत्तराखंड पुलिस को भ्रष्ट बताया है. परिजनों का कहना है कि पिछले करीब चार से छह महीनों से सुखवंत सिंह लगातार पुलिस और अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे, जिससे उनका मानसिक दबाव लगातार बढ़ता चला गया. 

वीडियो में यह भी दावा किया कि उन्होंने इस संबंध में उधम सिंह नगर के SSP से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ें: जिस युवा किसान को सरकार ने सम्मानित किया, उसने पानी के संकट पर जान दे दी, खेत में मिला शव

कांग्रेस ने लगाए आरोप

इस बीच, देहरादून में कांग्रेस पार्टी ने किसानों की आत्महत्या को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस के सीनियर नेता अमरजीत सिंह ने एक बयान में कहा,

किसान से जमीन के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई, लेकिन शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. व्यवस्था की उदासीनता ने एक किसान की जान ले ली.

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं उत्तराखंड के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ. वी. मुरुगेशन ने कुमाऊं रेंज के आईजी रिद्धिम अग्रवाल को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं.

वीडियो: गरीब किसान पर थार चलाने वाले आरोपी महेंद्र नागर को बीजेपी ने पार्टी से बाहर कर दिया

Advertisement