The Lallantop

बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में गिरा टेंपो ट्रैवलर, 3 की मौत, 9 लापता

Uttarakhand के Rudraprayag में एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही SDRF और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Advertisement
post-main-image
रुद्रप्रयाग में यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया. (इंडिया टुडे)

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग (Uttarakhand Rudraprayag) के घोलतीर इलाके में एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी (Alaknanda river) में गिर गया. बताया जा रहा है कि ट्रैवलर में ड्राइवर समेत 20 लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही SDRF और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस हादसे में अभी तक तीन लोगों के मारे जाने की खबर है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक टेंपो ट्रैवलर रुद्रप्रयाग से ऊपर की ओर जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में अब तक तीन यात्रियों की मौत की खबर है. वहीं 19 में से 7 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है जबकि 9 लोग अभी भी लापता है. जिनकी तलाशी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. 

गढ़वाल के डिवीजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया,

Advertisement

 रेस्क्यू किए गए 7 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर मौजूद SDRF, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत और बचाव के काम में जुटी हुई हैं.

बारिश के चलते तेज था नदी का बहाव

बीते कुछ दिनों से केदारनाथ और रुद्रप्रयाग के अलग-अलग इलाकों में हो रही तेज बारिश के कारण अलकनंदा नदी में पानी का बहाव काफी तेज है. जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ सकती है. 

कैसे हुई दुर्घटना?

रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ जा रहा टेंपो ट्रैवलर घोलतीर के पास स्टेट बैंक मोड़ के पास अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में चला गया. गाड़ी के नियंत्रण खोने के समय कुछ लोग गाड़ी से छिटक कर पहाड़ी में फंस गए थे. उनको स्थानीय लोगों की मदद से ऊपर सड़क पर लाया गया. 

Advertisement

यात्रियों को ले जा रहा टेंपो ट्रैवलर 31 सीटर था. इसमें ड्राइवर समेत 20 लोग सवार थे. रुद्रप्रयाग में दुर्घटनाग्रस्त हुए टेंपो ट्रैवलर में गुजरात और राजस्थान के लोग सवार थे. ये लोग चारधाम की यात्रा के लिए उत्तराखंड आए थे. 

वीडियो: उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड की खबरें, कई जगहों पर फंसे लोग

Advertisement