5 जनवरी को उत्तर प्रदेश के नोएडा से पुलिस ने 4 लोगों को दुपहिया वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. नोएडा फेज-1 थाना की पुलिस ने सेक्टर 14-ए के पास से आरोपी शादाब उर्फ रुतबा, अरमान उर्फ सुट्टा, उलमान और विजय को हिरासत में लिया है. रोचक बात ये है कि अरमान और उलमान दोनों 'आइडेंटिकल ट्विन' हैं (Identical twin bike heist). माने इनकी शक्ल, कद और काठी हूबहू एक जैसी है. दोनों भाई इसी का फायदा उठाते हुए चोरी को अंजाम देते. इस प्लान के तहत इस गिरोह ने अब तक कुल 15 लाख रूपये की चोरी को अंजाम दिया है.
यूपी: एक भाई दुकान पर बैठता दूसरा चोरी करने जाता, पुलिस ने जुड़वा भाइयों का खेल पकड़ लिया!
उत्तर प्रदेश में दो जुड़वा भाइयों समेत कुल चार लोगों को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया. दोनों भाई एक जैसे कपडे पहनते, जिसमें से एक दुकान पर बैठता और दूसरा उसी वक़्त चोरी को अंजाम देता.


दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, अरमान उर्फ़ सुट्टा और उलमान दोनों जुड़वा भाई हैं. जैसे आपने धूम 3 में दो जुड़वा भाई को लोगों को चकमा देते हुए देखा था ठीक वैसा ही ये दोनों असल ज़िन्दगी में करते थे. एक जैसे कपड़े पहनना ताकि कोई पहचान न सके. मूवी में सीक्रेट भाई की तरह एक भाई कबाड़ की दुकान पर बैठ जाता था. ठीक उसी वक़्त दूसरा भाई चोरी करने निकल जाता था. चोरी करने के बाद सामान को कच्चे रास्ते से हरियाणा के बल्लभगढ़ में पवन और विजय को देता था. वहां गाड़ियों को ऊंचे दामों पर बेच दिया जाता. जो पैसे मिलते वो चारों आपस में बांट लेते. पूछताछ में अक्सर शख्स को दुकान पर ही देखा गया इसीलिए लंबे समय तक चोरी पकड़ी नहीं गई. सीक्रेट पता न होने की वजह से दोनों भाई बच जाते.
पुलिस ने क्या बताया?पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल्ली, नोएडा, एनसीआर और आसपास के इलाके में रेकी करने जाते. इलाके में सभी कॉलोनी, सोसाइटी, कंपनी और फैक्ट्री के आसपास खड़े दो पहिया वाहनों पर नज़र रखते. मौका पाते ही वाहनों का लॉक तोड़कर चोरी कर लेते. कई बार इन वाहनों को दूसरे राज्यों में सस्ते दामों पर बेच दिया जाता. नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया,
इस गैंग का मास्टरमाइंड शादाब उर्फ़ रुतबा है. ये अपने साथियों के साथ पहले बाहर खड़े वाहनों की रेकी करते फिर तीन लोग मिलकर मास्टर चाबी या लॉक तोड़कर बाइक, स्कूटी को चुरा लेते. चोरी के बाद वाहनों को हरियाणा या अन्य राज्यों में जाकर बेच देते. ये लोग दिल्ली, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा और फरीदाबाद के इलाकों में चोरी करते.
ये भी पढ़ें: MP पुलिस ने जुड़वा भाईयों को पकड़ा, एक करता चोरी तो दूसरा CCTV के सामने रहता, अब खुला खेल
क्या-क्या चुराया?जानकारी के मुताबिक़, पुलिस ने इनके पास से 15 दोपहिया वाहन बरामद किए, जिनमें मोटरसाइकिल, स्कूटर और स्कूटी शामिल है. इसके अलावा 12 मोटरसाइकिल की टंकी, 5 साइलेंसर, 5 मुखौटे, 4 मडगार्ड और 2 टायर रिम भी बरामद किए गए हैं.
वीडियो: अमेरिका में एक भारतीय महिला पर चोरी का इल्जाम, वीडियो में हाथ जोड़ माफ़ी मांगती रहीं















.webp?width=120)






