The Lallantop

लजीज चिकन फ्राई पर दूल्हा-दुल्हन पक्ष में 3 बार मारपीट, 15 घायल, फिर कैसे हुई शादी?

बिजनौर के नगीना क्षेत्र के कोटरा से एक बारात मझेड़ा के तीबड़ी गांव स्थित फलक मैरिज हॉल पहुंची थी. जैसे ही खाना परोसा जा रहा था, चिकन फ्राई पर टूट पड़ गई. बारातियों ने शिकायत की कि उन्हें चिकन फ्राई कम दिया जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
चिकन फ्राई पर शादी में दूल्हा-दुल्हन पक्ष के बीच हथापाई हुई. (ITG)

'चिकन फ्राई', माने 'तला मुर्गा', अच्छी खासी शादी को तोड़ने का कारण बन सकता है. वो तो भला हो पुलिस और धर्मगुरुओं का, जिन्होंने घरातियों और बारातियों को समझा-बुझाकर दूल्हा-दुल्हन का निकाह मुकम्मल करा दिया. वर्ना उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में चिकन फ्राई की वजह से एक शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, बिजनौर के नगीना क्षेत्र के कोटरा से एक बारात मझेड़ा के तीबड़ी गांव स्थित फलक मैरिज हॉल पहुंची थी. जैसे ही खाना परोसा जा रहा था, चिकन फ्राई पर टूट पड़ गई. इंडिया टुडे से जुड़े ऋतिक राजपूत की रिपोर्ट के मुताबिक, बारातियों ने शिकायत की कि उन्हें चिकन फ्राई कम दिया जा रहा है.

दुल्हन पक्ष ने बारातियों की नाराजगी दूर करने के लिए प्लेटें भर-भरकर चिकन फ्राई परोसना शुरू किया. रिपोर्ट के मुताबिक, इसी बात पर बाराती भड़क गए और बोले, "तमीज से खाना सर्व करो." देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी हाथापाई में बदल गई.

Advertisement

इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें घरातियों और बारातियों को एक-दूसरे के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है. कई लोग बीच-बचाव कराने और मामला शांत कराने के लिए दौड़ते नजर आते हैं.

इस शादी में चिकन फ्राई पर विवाद ने खुशी के माहौल को जंग का मैदान बना दिया. मारपीट के दौरान करीब 15 लोग घायल हो गए. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से मामला शांत कराया. लेकिन कुछ ही देर बाद खाना खत्म होने पर दोबारा से चिकन की मांग को लेकर हंगामा मच गया. इसके बाद फिर से भिड़ंत हुई.

'चिकन फ्राई सर्विंग' विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि निकाह की रस्में तीन बार रुकवानी पड़ीं. फिर पुलिस ने आकर स्थिति संभाली. आखिरकार, मुस्लिम धर्मगुरुओं और पुलिस अधिकारियों की मध्यस्थता में निकाह की रस्में पूरी कराई गईं. वहीं, घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

वीडियो: कर्नाटक में टोल मांगने पर BJP नेता के बेटे ने टोलकर्मी को पीटा, वीडियो वायरल

Advertisement