The Lallantop

यूपी में जज के पेशकार की बीच सड़क पीट-पीट कर हत्या

परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जा रहे थे राशिद. सड़क पर उन्हें इतना मारा गया कि मौत हो गई.

Advertisement
post-main-image
अमरोहा में पेशकार राशिद की हत्या कर दी गई. (फोटो-स्क्रीनग्रैब)

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक जूनियर डिवीज़न जज के पेशकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान राशिद के तौर पर हुई है. राशिद अपने परिवार के साथ अपनी कार में मुरादाबाद जा रहे थे. रास्ते में उनकी कार से एक बाइक की टक्कर हो गई. जिसके बाद बाइक सवार लोगों ने राशिद को कार से बाहर खींचकर सड़क पर जमकर पीटा और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सड़क हादसे पर विवाद 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 11 जनवरी, रविवार के दिन घटी. राशिद छुट्टी मनाने पत्नी, तीन बच्चों और भतीजे सलमान के साथ मुरादाबाद जा रहे थे. दोपहर के 2 बज रहे थे. अभी वो संभल चौराहे के पास ही पहुंचे थे तभी उनकी कार को एक बाइक सवार ने तेज स्पीड में ओवरटेक किया. बाइक वाले का बैलेंस बिगड़ा और वो राशिद की कार के बोनेट से लड़कर गिर गया. राशिद तुरंत कार से बाहर निकलकर माफी मांगने लगे. लेकिन बाइक चला रहा शख़्स लगातार बहस कर रहा था. कुछ देर बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद राशिद कार से मुरादाबाद के रास्ते निकल गए.  

लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें उसी बाइक सवार ने फिर से ओवरटेक किया. इस बार वो अकेला नहीं था. उसके साथ 4-5 और लोग थे. आरोप है कि उन सभी ने राशिद को कार से बाहर निकाला और मारना शुरू कर दिया. राशिद बार-बार माफी मांग रहे थे लेकिन वो सब लगातार उन्हें मारते जा रहे थे. तब तक मारा जब तक राशिद बेहोश होकर गिर नहीं गए. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. आनन फानन में राशिद को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस पूरे घटनाक्रम के बारे में कार में सवार राशिद के भतीजे सलमान ने जानकारी दी है. 

Advertisement
पुलिस ने क्या बताया?

रिपोर्ट के मुताबिक़, मामले में अमरोहा सर्किल के सर्किल अफसर अभिषेक यादव ने बताया कि परिवारवालों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा,

आज दोपहर करीब 2:15 बजे दो पक्षों के बीच वाहन दुर्घटना के बाद विवाद हो गया. विवाद के बाद दूसरे पक्ष (आरोपी) ने प्रथम पक्ष (राशिद) के साथ संभल चौराहे पर मारपीट की. जिसके बाद हॉस्पिटल ले जाते हुए प्रथम पक्ष (राशिद) की मृत्यु हो गई. मामले की FIR दर्ज कर ली गई है और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. 

पुलिस ने अमरोहा के डिडौली कोतवाली में FIR रजिस्टर की है. पुलिस ने कुल 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है. इनमें से दो आरोपी अज्ञात हैं और दो की पहचान हो चुकी है. पुलिस ने राशिद के शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है.   

Advertisement

वीडियो: जयपुर सड़क हादसा: ड्राइवर ने अपना गुनाह क़ुबूल करते हुए कहा- 'घर का कलेश, नशा बना हादसे की वजह'

Advertisement