The Lallantop

दो साल पहले 200 करोड़ में बनकर तैयार हुआ यूपी का ये मेडिकल कॉलेज, अब दिखने लगीं मोटी दरारें

आगरा के SN Medical College की बिल्डिंग की दीवार में आई बड़ी दरार ने निर्माण गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस इमारत की एक दीवार में लगभग एक फीट गहरी दरार बताई जा रही है.

Advertisement
post-main-image
आगरा से कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनाथ सिंह सिकरवार. (फोटो-फेसबुक)

उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में सरकारी सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (SNMC) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. साल 2023 में इस कॉलेज का सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनकर तैयार हुआ लेकिन अब इसमें दरारें देखने को मिल रही हैं. कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनाथ सिकरवार वीडियो में दावा कर रहे हैं कि 200 करोड़ की लागत से बनने वाली इस बिल्डिंग में कोताही बरती गई है. उनके हाथ में एक आयरन शीट है जो दरारों के बीच आसानी से चली जा रही है. अब इस दरार को आनन फानन में भरने का भी वीडियो सामने आया है. क्या है पूरा मामला?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
जिलाध्यक्ष ने क्या आरोप लगाए?

रामनाथ सिकरवार ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सदस्य और आगरा से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं. वायरल वीडियो में इन्होंने बताया कि जब वो एसएन मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में पहुंचे तो ग्राउंड फ्लोर की दीवार में दरारें देखीं. उन्होंने दावा किया कि इस बिल्डिंग को बनाने में 200 करोड़ खर्च किए गए. लेकिन काम ठीक से नहीं हुआ. उन्होंने बिल्डिंग के निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए. इसी दौरान उनके हाथ में एक आयरन शीट है जिसे वो दरार के अंदर डालते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में वो ज़िला प्रशासन और कॉलेज प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement

इसी कॉलेज के एक और वीडियो में रामनाथ बिल्डिंग के बेसमेंट में हैं. जहां वो बिल्डिंग में इस्तेमाल हुए मटेरियल को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. वीडियो में वो बिल्डिंग के छोटे हिस्से पर पत्थर मारते हैं जिससे बड़ी आसानी से बिल्डिंग में इस्तेमाल हुआ मसाला बाहर निकल आता है. इसी मसाले को हाथ में मसलते हुए वो बिल्डिंग के निर्माण गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.

कॉलेज प्रशासन ने क्या कहा?    

आजतक से जुड़े नितिन उपाध्याय की रिपोर्ट के मुताबिक़, कॉलेज की ओर से सफाई पेश करते हुए एस एन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ प्रशांत गुप्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि सरकार की प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना फेज-4 के तहत बिल्डिंग निर्माण किया गया है. उन्होंने दरार के बारे में बताते हुए कहा,

हमने HLL इंफ्राटेक को लिखा है कि वो आएं और बिल्डिंग में आ रही कमियों का निरीक्षण करें. उन्होंने सर्वे किया है और एक रिपोर्ट भी जमा की है. अब उसके हिसाब से वो आगे कार्रवाई भी कर रहे हैं. जिस जगह दरार देखी जा रही है वो डक्ट है. उसके अंदर पाइप और तारें हैं. जो भी कमी देखी जा रही है उसपर काम किया जा रहा है. 

Advertisement

साल 2019 में एस एन मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. 2023 में ये बिल्डिंग बनकर तैयार हुई. जिसके बाद सितंबर 2023 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस बिल्डिंग का उदघाटन किया था. 

रिपोर्ट के मुताबिक़, वायरल वीडियो के बाद दरारों को भरने का काम शुरू हो चुका है. रिपोर्टर ने बताया कि जिस ज़मीन से लगी दीवार का वीडियो कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने शेयर किया वहां अब सीमेंट से दरारें भरी जा रही हैं. ग्राउंड फ्लोर की मरम्मत का काम वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है.   

वीडियो: आगरा में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान 11 लोगों की डूबने से मौत, जिम्मेदारी कौन लेगा?

Advertisement