अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना राज्य का रहने वाला ब्रैड सिगमॉन. 47 साल का ये शख़्स मर्डर के एक मामले में दोषी है. इस मामले में इसे सज़ा-ए-मौत मिली हुई है. अब इसने अपनी मौत के लिए फायरिंग स्कवॉड को चुना है. यानी अमेरिकी पुलिसकर्मी इस पर गोलियां बरसाकर इसको मौत की सज़ा देंगे.
मौत की सजा पाए इस शख्स को तीन ऑप्शन दिए गए, इसने गोलियां मरवाना चुना, पता है क्यों?
अमेरिका में मौत की सज़ा पा चुके शख़्स को अपनी मौत के लिए तीन विकल्प दिये जाते हैं. पहला, घातक इंजेक्शन. दूसरा, इलेक्ट्रिक कुर्सी. तीसरा, फायरिंग स्कवॉड. हत्या के मामले में दोषी ब्रैड सिगमॉन ने फायरिंग स्कवॉड का विकल्प चुना है.

अमेरिका में मौत की सज़ा पा चुके शख़्स को अपनी मौत चुनने के लिए तीन ऑप्शन दिये जाते हैं. पहला, घातक इंजेक्शन. दूसरा, इलेक्ट्रिक कुर्सी. तीसरा, फायरिंग स्कवॉड. ब्रैड सिगमॉन ने इन्हीं तीनों में से फायरिंग स्कवॉड को चुना है.
कैसे दी जायेगी मौत की सजा?ब्रैड सिगमॉन को एक कुर्सी पर बांधा जाएगा. उसके सिर पर हुड रखा जाएगा. इसके बाद, डेथ चेंबर में उसके हार्ट यानी दिल को टारगेट करते हुए गोलियां चलाई जाएंगी. तीन पुलिसकर्मी, लगभग 15 फ़ीट यानी 4.6 मीटर दूर दीवार के दूसरी तरफ़ खड़े होंगे. उस दीवार के एक छोटे से छेद से गोलियां मारी जाएंगी. 7 मार्च को ये सज़ा दी जानी है.
ब्रैड सिगमॉन बीते 15 साल में अमेरिका में गोली मारकर मौत की सज़ा पाने वाला पहला क़ैदी होगा. इस तरह से आख़िरी सज़ा किसी व्यक्ति को 2010 में मिली थी. 1976 के बाद से अमेरिका में सिर्फ़ तीन क़ैदियों को फायरिंग दस्ते के ज़रिए मौत की सज़ा दी गई है. 60 के दशक में अमेरिका में मौत की सजा देना बंद हो गया था. लेकिन 1976 में इसे फिर शुरू किया गया.
क्यों चुनी गोली से मौत?ब्रैड सिगमॉन के वकील गेरॉल्ड बो किंग ने उसके इस फ़ैसले के बारे में जानकारी दी है. गार्जियन की ख़बर के मुताबिक़, वकील गेराल्ड का कहना है कि ब्रैड ने इलेक्ट्रिक कुर्सी से मौत इसलिए नहीं चुनी, क्योंकि इससे वो जिंदा जल जाता. ये चीज़ उसे काफ़ी डराने वाली लगी. लेकिन मरने का जो रास्ता उसने चुना है, वो भी कम ख़तरनाक नहीं है.
वकील गेरॉल्ड ने आगे बताया कि ब्रैड सिगमॉन के घातक इंजेक्शन का ऑप्शन ना चुनने के पीछे भी अपनी वजहें थीं. वो ये कि सितंबर, 2024 में उसने इस ऑप्शन के ज़रिए तीन लोगों की मौत को देखा था. उन तीनों को मरने में लगभग 20 मिनट लग गए थे. ऐसे में उसने इंजेक्शन का रास्ता भी नहीं चुना, क्योंकि उसे तुरंत वाली मौत चाहिए थी.
ये भी पढ़ें - कासगंज के चंदन गुप्ता हत्याकांड में इन 28 दोषियों को मिली उम्रकैद
किस मामले में दोषी?न्यूज़ एजेंसी AP की ख़बर के मुताबिक़, ब्रैड सिगमॉन पर आरोप था कि उसने 2001 में ग्रीनविले काउंटी में अपनी पूर्व प्रेमिका के माता-पिता की हत्या कर दी थी. कोर्ट ने अपने जजमेंट में कहा था कि ब्रैड सिगमॉन ने बेसबॉल बैट से ये हत्या की थी. वो लोग अलग-अलग कमरों में थे. और इस दौरान ही सिगमॉन ने उन्हें पीट-पीटकर मार डाला.
इसके बाद उसने बंदूक की नोक पर अपनी पूर्व प्रेमिका को किडनैप कर लिया. लेकिन वो ब्रैड सिगमॉन की कार से भाग निकली. उसने भागते समय अपनी पूर्व प्रेमिका पर गोली भी चलाई. लेकिन गोली चूक गई. कोर्ट में सिगमॉन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
वीडियो: कोलकाता रेप-मर्डर केस के दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा, नेताओं ने क्या कहा?