The Lallantop

'अब स्थिति कंट्रोल से बाहर... ', ईरान पर अमेरिका के हमले से चिंतित यूएन चीफ ने बड़ी बात बोली है

संयुक्त राष्ट्र (UN) ने तनाव को कम करने की अपील की है. कुछ अन्य देशों ने इन हमलों की निंदा की है. इसे अंतर्राष्ट्रीय कानून और परमाणु अप्रसार संधि (NPT) का गंभीर उल्लंघन बताया है. आइए जानते हैं, दुनियाभर के नेताओं ने क्या प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
post-main-image
अमेरिकी हमलों की जानकारी देते ट्रंप(बाएं) और एंटोनियो गुटेरस(दाएं). (फ़ोटो- AP/Reuters)

ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले की चर्चा दुनियाभर में है. संयुक्त राष्ट्र (UN) ने तनाव को कम करने की अपील की है. कुछ अन्य देशों ने इन हमलों की निंदा की है. इसे अंतर्राष्ट्रीय कानून और परमाणु अप्रसार संधि (NPT) का गंभीर उल्लंघन बताया है. आइए जानते हैं, दुनियाभर के नेताओं ने क्या प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चिंता जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा,

मैं आज ईरान के ख़िलाफ़ अमेरिकी हमलों से बहुत चिंतित हूं. ये पहले से मौजूद तनाव में ख़तरनाक बढ़ोतरी है. अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए एक सीधा खतरा है. अब इस बात का खतरा बढ़ रहा है कि संघर्ष कंट्रोल से बाहर जा सकता है. जिसके ख़तरनाक परिणाम हो सकते हैं. मैं सदस्य देशों (UN के) से अपील करता हूं कि वो तनाव कम करें. UN चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून के अन्य नियमों के तहत अपने दायित्वों को निभाएं. इस खतरनाक समय में, अराजकता के चक्र से बचना ज़रूरी है. इसका कोई सैन्य समाधान नहीं है. आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता कूटनीति है. एकमात्र उम्मीद शांति है.

Advertisement

क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज़-कैनेल ने अमेरिकी कार्रवाई की निंदा की है. इसे वैश्विक मानदंडों का उल्लंघन बताया है. मिगुएल ने X पर पोस्ट किया,

हम ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. जो मध्य पूर्व में संघर्ष को खतरनाक रूप से बढ़ाने वाला है. ये हमला संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन करता है. साथ ही, मानवता को ऐसे संकट में डालता है, जिसके परिणाम बहुत बुरे होंगे.

cuba
क्यूबा के राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया.

वेनेजुएला के विदेश मंत्री इवान गिल ने अमेरिकी हमलों की निंदा की है. उन्होंने इस हमले को सीधे तौर पर इज़रायली प्रभाव से जोड़ा. कहा,

Advertisement

वेनेजुएला, ईरान में परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिकी सेना की बमबारी की स्पष्ट रूप से निंदा करता है. ये हमले इजरायल के अनुरोध पर किए गए हैं.

मेक्सिको के विदेश मंत्रालय ने भी तत्काल बातचीत की अपील की. ताकि क्षेत्र में शांति आ सके.

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने ईरान की परमाणु से जुड़ी महत्वाकांक्षाओं के बारे में चिंता जताई. कहा कि ईरान का परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए ख़तरा है. ऑस्ट्रेलिया ने संयम की ज़रूरत पर जोर दिया. साथ ही, अमेरिकी का समर्थन किया है.

वीडियो: ईरान-इजरायल संघर्ष में क्या करेगा अमेरिका, बताने के लिए ट्रंप 2 हफ्ते लगाएंगे

Advertisement