The Lallantop

दिल्ली में कार सवार ने कई UPSC एस्पिरेंट को टक्कर मारी, घटनास्थल पर भारी हंगामा

घायल लोगों की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है. 6 घायलों में से 5 को जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी, जबकि 1 घायल को अस्पताल में आगे के इलाज की आवश्यकता पड़ सकती है. जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई, उसके ड्राइवर को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया था.

Advertisement
post-main-image
लापरवाही से चलाई जा रही i10 कार ने व्यस्त मार्ग पर कई पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी. (फोटो- X)

दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में 8 अप्रैल की शाम तेज रफ्तार और बेकाबू वाहन चालक ने कई लोगों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में कम से कम छह लोगों के घायल होने की खबर है. इनमें पांच लोग UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र हैं. जबकि छठवां व्यक्ति इलाके में घूमने आया था. एक्सीडेंट के बाद स्टूडेंट्स इलाके में रोड जाम कर धरने पर बैठ गए हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक ये दुर्घटना राजिंदर नगर के बड़ा बाजार इलाके में हुई. घायल लोगों की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है. 6 घायलों में से 5 को जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी, जबकि 1 घायल को अस्पताल में आगे के इलाज की आवश्यकता पड़ सकती है. जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई, उसके ड्राइवर को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया था.

Advertisement

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, चालक लापरवाही से i10 कार चला रहा था. तभी उसने व्यस्त मार्ग पर कई पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी की मेडिकल जांच कराई गई है जिसमें शराब की मौजूदगी की पुष्टि की गई है. आरोपी कार ड्राइवर के ब्लड सैंपल्स भी ले लिए गए है, और उन्हें जांच के लिए भेजा गया है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

शराब के नशे में हिट एंड रन

एक दिन पहले जयपुर से भी एक हिट एंड रन का मामला सामने आया था. 7 अप्रैल की शाम, एक तेज रफ्तार और बेकाबू SUV कार ने 10 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये घटना जयपुर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र की है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नाहरगढ़ मोड़ पर तेज रफ्तार SUV ने तीन दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी. जब तक कोई कुछ समझ पाता, कार दस लोगों को रौंद चुकी थी. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

वहीं, एक्सीडेंट के बाद भागने की कोशिश कर रहे कार चालक को लोगों ने पकड़ लिया, उसकी पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी ड्राइवर का नाम उस्मान है. बताया जा रहा है कि घटना के समय वो शराब के नशे में था.

वीडियो: Mumbai में SUV चला रहे नाबालिग ने बाइक सवार को टक्कर मारी

Advertisement