The Lallantop

मौलवी पर नाबालिग के धर्मांतरण और निकाह का आरोप था, यूपी पुलिस उठक-बैठक कराने लगी

Varanasi के आदमपुर थाने की इस वारदात में आरोपी मौलवी के साथ चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. ख़बरों के मुताबिक 12 साल की नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराने के बाद उसका निकाह 14 साल के नाबालिग से कराया गया. UP Police के मुताबिक आरोपी मौलवी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

Advertisement
post-main-image
गिरफ्तार आरोपियों ने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई (फोटो: आजतक)

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नाबालिग हिंदू लड़की का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने पहले 12 साल की हिंदू लड़की का अपहरण किया. फिर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के बाद 14 साल के मुस्लिम लड़के से उसका निकाह करा दिया. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है पूरा मामला?

इंडिया टुडे से जुड़े रोशन जायसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र का है. पीड़ित पिता नंदू मौर्य का आरोप है कि उनकी बेटी को मोहल्ले में ही रहने वाला एक लड़का अपने घर ले गया. जब वे बेटी को लेने पहुंचे तो वो लड़का, उसके पिता शरीफ, चाचा लालू और करीब एक दर्जन लोगों ने उन्हें धमकाया. कहा कि लड़की अब उनके मजहब में है, उसका निकाह करा दिया गया है और उस पर पिता का कोई हक नहीं है. इसके बाद कथित तौर पर जबरन भीड़ जुटाई गई और पिता को धमकी दी गई कि काफिर का कत्ल कर देंगे. किसी तरह जान बचाकर वे वहां से भाग निकले.

थाने का चक्कर काटते रहे पिता

आरोप है कि इस निकाह को कराने में लड़के का परिवार और मौलवी भी शामिल थे. वहीं जिस लड़की का अपहरण किया गया उसके पिता तीन महीने तक थाने और चौकी के चक्कर काटते रहे. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. 

Advertisement

इसके बाद पिता ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को प्रार्थना पत्र दिया, तब जाकर पुलिस हरकत में आई. लड़की को बरामद कर लिया गया और पूरे परिवार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई. पुलिस ने नाबालिग लड़के, उसकी मां, पिता, चाचा और निकाह कराने वाले मौलवी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: लड़कियों का कराता था धर्मांतरण, अलग जाति का अलग रेट, पकड़ा गया जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा

आरोपियों से कराई गई उठक-बैठक

Advertisement

वाराणसी के आदमपुर थाने में गिरफ्तार आरोपियों से उठक-बैठक भी कराई गई. इस दौरान निकाह कराने वाले मौलवी ने निकाह कराने की बात को कबूल कर लिया है. उसने कान पकड़कर माफी मांगी और कहा कि उससे बड़ी गलती हो गई है. गिरफ्तार आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

इस मामले में ACP कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने बताया कि जैसे ही पिता ने एप्लीकेशन दिया, तुरंत आदमपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ. लड़की को अगले दिन ही वहां से छुड़ा लिया गया. ACP के मुताबिक लड़की की उम्र 12 साल और लड़के की उम्र 14 साल है. उन्होंने बताया कि परिवार के अलावा 2 मौलवियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: धर्मांतरण का आरोपी छांगुर बाबा कैमरे पर क्या बोला?

Advertisement