बिहार में INDIA ब्लॉक के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी गई. उनकी मां के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया. अब इस पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि किसी की भी मां को अपशब्द नहीं बोलने चाहिए. हालांकि, इसके बाद तेजस्वी ने पीएम मोदी को ही आड़े हाथों ले लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि सदन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक ने उन्हें मां-बहन की गालियां दीं.
'विदेश में ठहाके लगा रहे थे, यहां रो रहे हैं', PM मोदी को दी गई गाली पर बोले तेजस्वी
Tejashwi Yadav ने प्रधानमंत्री Narendra Modi पर आरोप लगाया कि '50 करोड़ की गर्लफ्रेंड' और मुख्यमंत्री 'नीतीश कुमार के DNA' पर जब बात हुई तो उन्होंने चुप्पी बनाए रखी.


तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने बिहार की राजधानी पटना में '50 करोड़ की गर्लफ्रेंड' और मुख्यमंत्री 'नीतीश कुमार के DNA' पर उठे सवाल का भी जिक्र कर दिया. बुधवार, 3 सितंबर को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,
"हम इतना कहना चाहते हैं कि किसी की भी मां को अपशब्द नहीं बोलने चाहिए. हम लोग इसके पक्षधर नहीं हैं. ना ही हम लोगों के संस्कार में है. सबकी मां, सबकी मां होती है. हम सबकी मां. लेकिन सवाल ये उठता है कि जिसने हजारों लोगों का शोषण किया था, क्या नाम है वो बेंगलुरु वाले? (प्रज्वल) रेवन्ना. उनके प्रचार में प्रधानमंत्री मोदी जी जाते हैं. 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोलने वाले मोदी जी. सोनिया गांधी जी को इतनी भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं. नीतीश कुमार जी के DNA के ऊपर सवाल उठाए गए."
तेजस्वी यादव ने आगे आरोप लगाते हुए कहा,
"मुझे भाजपा विधायक ने मां-बहनों की गालियां सदन में देने का काम किया. भाजपा के प्रवक्ता जो हैं, कई बार महिलाओं का अपमान किया ऑन कैमरा लाइव. जो व्यक्ति हमारी प्रवक्ता सारिका पासवान को नंगा घुमाने की बात कर रहा था सड़क पर, उसको भाजपा पार्टी जॉइन कराती है, सम्मानित करती है. तब प्रधानमंत्री जी कहां थे. बताना चाहिए ना इनको. ये 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड जब बोलते हैं, तो कहां थे प्रधानमंत्री. अपने मुंह से ही ना बोला. नीतीश जी को जब DNA की गाली दी है. तो वो क्या था? देखिए देश की जनता, बिहार की जनता सबकुछ जानती है, समझती है. ये दिखावटी-मिलावटी राजनीति से काम चलने वाला नहीं है."
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि जब वे SCO समिट के लिए चीन दौरे पर थे, तो ठहाके लगा रहे थे, लेकिन जैसे ही भारत लौटे तो रोना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा,
"प्रधानमंत्री जी अब तक तो विदेश में थे. कितने दिन हो गए ये बात आए हुए. यहां आए भारत, तो उनको रोना है. विदेश में ठहाके लगा रहे थे."
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार के लोग ही बिहार बंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आने की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया जाता है. RJD नेता ने ताल ठोकते हुए कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को हर वर्ग से जनसमर्थन मिलने से भाजपा बेचैन हैं. तेजस्वी ने कहा कि सत्तारूढ़ दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है.
दरअसल, 2 सितंबर को पीएम मोदी ने कहा था कि बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं. उन्होंने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ करते हुए कहा,
"इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ. उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. आप सबको भी, बिहार की हर मां को ये देख-सुनकर कितना बुरा लगा है! मैं जानता हूं, इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है... मोदी तुम्हें एक बार माफ कर भी देंगे, लेकिन भारत की धरती ने मां का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया है. इसलिए कांग्रेस–RJD को छठी मैया से माफी मांगनी चाहिए. मां की गाली नहीं सहेंगे."
PM मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल की घटना दरभंगा के सिमरी विठौली की है. मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. कार्यक्रम यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद ने आयोजित करवाया था. उन्होंने कहा कि मंच से किसी ने इस तरह की बात कही. नौशाद ने इसके लिए माफी मांगी और कहा कि वो इस तरह की घटना का समर्थन नहीं करते. पुलिस ने मामला दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो: पीएम मोदी का राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला, मां का जिक्र कर बिहार के लोगों से क्या कहा?