The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Uttar Pradesh ATS arrested Jamaluddin alias 'Changur Baba' Girls conversion

लड़कियों का कराता था धर्मांतरण, अलग जाति का अलग रेट, पकड़ा गया जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा

100 करोड़ की फंडिग से करता था धर्मांतरण. यूपी ATS ने जमालुद्दीन उर्फ 'छांगुर बाबा' को गिरफ्तार कर लिया है. जिस पर आरोप है कि वह एक नेटवर्क चला रहा है. जो लड़कियों को पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाता था. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
Uttar Pradesh ATS arrested Jamaluddin alias 'Changur Baba' Girls conversion
जमालुद्दीन उर्फ 'छांगुर बाबा' को गिरफ्तार कर लिया गया है (फोटो: आजतक)
pic
संतोष शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
6 जुलाई 2025 (Updated: 6 जुलाई 2025, 02:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते दिनों लखनऊ में 12 लोगों को इस्लाम धर्म से हिंदू धर्म में वापस लाया गया था. पीड़ितों ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के रहने वाले जमालुद्दीन उर्फ ‘छांगुर बाबा’ ने पैसों का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया. तब से ही वह यूपी ATS और STF (स्पेशल टॉस्क फोर्स) की जांच के दायरे में आ गया था. अब छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी ATS ने अवैध धर्मांतरण के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया और जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है. इसी मामले में एक दूसरी आरोपी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन को भी गिरफ्तार किया गया है. ADGP (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश ने इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यूपी STF को सूचना मिली थी कि बलरामपुर जिले के उटरौला कस्बे में एक शख्स छांगुर बाबा खुद का प्रचार हाजी पीर जलालुद्दीन के नाम से कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि वह एक धर्मांतरण नेटवर्क चला रहा है. जो लड़कियों को पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाता था.

करोड़ों की फंडिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस जांच में पता चला कि गैंग के सदस्यों ने खुद के नाम से और अलग-अलग संस्थाओं के नाम से 40 से भी ज्यादा बैंक अकाउंट खुलवाए थे. जिनमें तकरीबन 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की धनराशि का लेन-देन हुआ है. पुलिस ने बताया कि इस विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल कथित तौर पर लड़कियों को बहलाकर धर्म परिवर्तन करने के लिए किया जाता था. STF ने बताया कि जानकारी मिली है कि ज्यादातर विदेशी फंडिंग खाड़ी देशों से आई है. जिसकी जांच चल रही है. ADGP के मुताबिक, आरोपियों ने लगभग 40 बार इस्लामिक देशों की यात्रा भी की थी. 

जाति के हिसाब से रेट फिक्स

रिपोर्ट के मुताबिक, इस गैंग ने कथित तौर पर लड़कियों की जाति के हिसाब से रेट भी फिक्स कर रखा था. जो धर्म परिवर्तन के बाद उन्हें दिया जाता था.

ब्राह्मण/क्षत्रिय/सरदार लड़कियों के लिए: ₹15–16 लाख 

पिछड़ी जाति की लड़कियों के लिए: ₹10–12 लाख 

अन्य जातियों के लिए: ₹8–10 लाख

ये भी पढ़ें: धर्म बदलने के क्या-क्या तरीके हैं? कोई पुराने धर्म में वापसी करना चाहे तो क्या करना होता है?

नवंबर 2024 में दर्ज हुई FIR के बाद यूपी एटीएस ने छांगुर बाबा के बेटे महबूब को भी गिरफ्तार किया था. जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पिछले आठ महीनों से अंडरग्राउंड चल रहा था. पीड़ितों ने आरोप लगाया था कि कुछ को लव जिहाद में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराया गया था, तो कुछ को पैसों का लालच या विदेश में नौकरी का झांसा देकर धर्मांतरण कराया गया.

वीडियो: Beawar: यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग, धर्मांतरण केस पर जामा मस्जिद के मुस्लिम लड़के क्या बोले?

Advertisement