उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में तीन दोस्तों ने साथ में जमकर शराब पी. नशे में तीनों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद कथित तौर पर दो दोस्तों ने तीसरे का प्राइवेट पार्ट काट दिया और वहां से भाग गए. पीड़ित युवक अब अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. उसके बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और दोनों युवक, जिन पर आरोप है, उन्हें हिरासत में ले लिया है.
तीन दोस्तों ने जमकर की शराब पार्टी, फिर हुआ ऐसा झगड़ा कि एक का प्राइवेट पार्ट काट दिया
UP Sonbhadra: पीड़ित युवक अब अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. उसके बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और दोनों युवक, जिन पर आरोप है


आजतक से जुड़े विधु शेखर मिश्रा की रिपोर्ट के अनुसार पूरा मामला सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क गांव का है. पुलिस ने बताया कि 27-28 अक्टूबर की रात पप्पू नाम का युवक अपने दोस्त राजेश और भवानी के साथ शराब पी रहा था. तीनों ने पहले जमकर शराब पी और पार्टी की. इसके बाद जब वह नशे की हालत में आ गए तो उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.
नशे में कुछ बोल नहीं पा रहा था पीड़ितझगड़ा इतना बढ़ गया कि राजेश और भवानी ने पप्पू पर हमला कर दिया. उन्होंने चाकू से पप्पू का प्राइवेट पार्ट काट दिया. इसके बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक आस-पास रहने वाले लोगों को घटना के बारे में पता चला. फिर वह पप्पू को तुरंत अस्पताल लेकर गए. पुलिस के मुताबिक पप्पू को रात 11:30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची.
यह भी पढ़ें- बीच हवा में भारतीय लड़के ने 2 लोगों को चम्मच घोंप दिया, US-जर्मनी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी
अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने घायल युवक का बयान दर्ज करना चाहा, लेकिन वह इतने नशे में था कि कुछ बोल पाने की हालत में ही नहीं था. इसके बाद पुलिस सुबह अस्पताल पहुंची और उसका बयान दर्ज कराया. युवक ने अपने दोस्त राजेश और भवानी पर हमले का आरोप लगाया. उसकी शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उन्हें हिरासत में ले लिया. हालांकि राजेश और भवानी ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
वीडियो: गुजरात: बैन के बावजूद कारोबारी के बर्थडे पर शराब पार्टी हुई, बेटे ने पुलिस पर हमला कर दिया

















.webp)


.webp)
