उत्तर प्रदेश के शामली से दो पक्षों के बीच गोलीबारी (Shamli Firing) की खबर आई है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जो डरावना है. पुलिस ने बताया है कि मंडावर गांव में दो पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा है. पहले चुनावी रंजिश थी, फिर यमुना किनारे रेत खनन को लेकर विवाद बढ़ा. गोलीबारी की घटना तब हुई जब कुछ लोगों ने इंस्टाग्राम पर स्टेट्स लगाकर टिप्पणी की.
मैक्सिको के किस्से भूल जाएंगे, यूपी की ये फायरिंग देखकर, बंदूकें लेकर भागते लोग, आया वीडियो
Shamli Firing Video: पुलिस ने बताया है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस विवाद को लेकर टिप्पणी कर दी थी. इसके बाद मामला और भड़क गया. बीच सड़क 50 राउंड फायरिंग हुई. बंदूकें लेकर सड़क पर भागते लोग, ऐसी-ऐसी बंदूकें जो शायद ही देखी हों.

इंडिया टुडे से जुड़े शरद मलिक की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीणों ने बताया है कि 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई है. शामली के ASP संतोष कुमार ने बताया है,
कैराना थाना के मंडावर गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद फायरिंग की घटना हुई. इसमें 3 व्यक्ति घायल हैं. हालांकि, वो खतरे से बाहर हैं. उनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.
ASP ने घायलों की संख्या तीन बताई है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि घायलों की संख्या 4 है. दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के सिर में छर्रा लगा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग लाठी-डंडे और पत्थर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 8 साल के बच्चे से सिगरेट मंगाई, उसने इनकार किया तो सिर में गोली मार दी
Shamli में क्यों चली गोली?ASP शामली संतोष कुमार ने आगे कहा,
पुलिस घटना की तह में जाने का प्रयास कर रही है कि किस कारण से घटना हुई. अभी घटना का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन प्राथमिक रूप से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, गांव में ही दो पक्ष हैं. दोनों पक्षों में पूर्व से चुनावी रंजिश चली आ रही है. बगल में यमुना नदी है, नदी किनारे रेत आ गई थी. आपसी सहमति से जमीन की नपाई हुई थी. उसी के बाद कुछ विवाद हुआ था. इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अपनी टिप्पणी जाहिर कर दी. इसी क्रम में फिर विवाद हुआ है. हालांकि, अब भी जांच चल रही है और इस घटना के पीछे के पूरे कारण का पता लगाया जा रहा है. एक व्यक्ति के हाथ में और एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है.
जिस पक्ष के 3 लोगों को गोली लगी है, उनके परिवार की एक महिला ‘सानो’ ने बताया,
जमीन के ऊपर झगड़ा है. (हमारी जमीन पर) कब्जा कर रहे हैं. यमुना का खनन चल रहा है. तीन-चार लोगों को गोली लगी है.
स्थानीय निवासी उमरा के घर के पास फायरिंग हुई थी. उमरा और उनके बेटे सद्दाम और इरफान को गोली लगी है. वहीं दूसरे पक्ष के रिहान के सिर में छर्रा लगने की खबर है. पुलिस ने कहा है कि इस मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: आप के विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी की गोली लगने से मौत, पुलिस ने ये वजह बताई