The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Eight years old boy shot in head after refused to bring cigarette

बिहार: 8 साल के बच्चे से सिगरेट मंगाई, उसने इनकार किया तो सिर में गोली मार दी

डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की स्थिति काफी चिंताजनक है. उसके सिर में गोली फंसी हुई है.

Advertisement
Munger A 8-year-old boy refused to bring cigarettes accused shot him
मुंगेर जिले 8 साल के बच्चे ने सिगरेट लाने से मना किया, तो आरोपी ने गोली मार दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
7 जनवरी 2025 (Published: 11:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में कथित तौर पर सिगरेट लाने से इनकार करने पर एक आठ साल के बच्चे को गोली मार दी गई. घटना बिहार के मुंगेर जिले की है. बताया गया है कि आरोपी ने बच्चे के माथे पर गोली मारी. इसके बाद पीड़ित परिवार खून से लथपथ बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचा. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इंडिया टुडे से जुड़े गोविंद कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मंगलवार, 7 जनवरी की है. मुंगेर के गोविंदपुर में आठ साल का अंशु कुमार अपने घर के पास आग सेक रहा था. इसी दौरान गांव का ही एक युवक नीतीश वहां आकर बैठ गया. कुछ देर बाद उसने अंशु से सिगरेट लाने को कहा. ठंड अधिक होने की बात कहकर अंशु ने दुकान जाने से इनकार कर दिया. आरोप है कि इसके बाद नीतीश ने बंदूक निकालकर  नाबालिग के सिर में गोली मार दी और भाग गया.

गोली की आवाज सुनकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. नाबालिग खून से लथपथ पड़ा था. परिजन और स्थानीय लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. वहां से डॉक्टरों ने उसे मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. वहां भी डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की स्थिति काफी चिंताजनक है. उसके सिर में गोली फंसी हुई है.

इस घटना के बाद पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और RJD नेता जयप्रकाश यादव ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. और लगातार हत्याओं की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने इसे प्रशासनिक विफलता बताते हुए कहा कि बिहार में अभी भी जंगलराज है.

ये भी पढ़ें- 96 लाख के पर्दे, टाइल्स, टीवी, मिनीबार पर करोड़ों खर्च, केजरीवाल के CM वाले घर की सरकारी रिपोर्ट आ गई

वहीं DSP राजेश कुमार ने बताया कि धरहर थाना को सूचना मिली थी कि एक आठ साल के बच्चे को गोली मारी गई है. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को एक खोखा भी बरामद हुआ. आरोपी नीतीश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. अधिकारी ने आश्वासन दिया कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

वीडियो: ‘बेटा सुधर जाओ…’, प्रिंसिपल के डांटने पर छात्र ने स्कूल में ही मार दी गोली

Advertisement