The Lallantop

संभल में अवैध मस्जिद टूटना शुरू, कमेटी ने खुद ही तोड़ना शुरू दिया

संभल में एक मस्जिद का निर्माण अवैध रूप से किया गया था. इसको लेकर प्रशासन की चेतावनी के बाद कमेटी के लोगों ने अवैध मस्जिद को खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया.

Advertisement
post-main-image
लोगों ने अवैध मस्जिद को खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन की चेतावनी के बाद कमेटी के लोगों ने अवैध मस्जिद को खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया. मस्जिद का निर्माण अवैध बताया गया था. इसको लेकर प्रशासन ने मार्किंग करते हुए इंतजामिया कमेटी को ध्वस्तीकरण के आदेश दिए थे. आदेश पर कार्रवाई न होने पर भारी संख्या में पुलिस और बुलडोजर के साथ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान मस्जिद कमेटी की ओर से चार दिन का समय मांगा. इसके बाद कमेटी लोगों ने खुद ही हथौड़े से मस्जिद के एक हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अभिनव माथुर की रिपोर्ट के मुताबिक मामला संभल जिले के असमोली इलाके का है. प्रशासन ने दावा किया कि यहां पर सरकारी तालाब की जमीन पर एक मस्जिद का निर्माण किया गया है. जिसको लेकर तहसीलदार कोर्ट ने बीती 2 सितंबर को अवैध निर्माण को हटाने का निर्देश दिया था. आदेश के बाद करीब 15 दिन पहले प्रशासन की टीम ने निशान लगाते हुए अवैध निर्माण चिह्नित किया था. तब प्रशासन ने मस्जिद कमेटी को अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए थे. हालांकि आदेश के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

इसके बाद प्रशासन की टीम सख्ती दिखाते हुए भारी पुलिस बल, PAC और बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची. तब कमेटी के लोगों ने अपील की कि उन्हें चार दिन का समय दिया जाए. वह खुद ही अवैध हिस्से को गिरा देंगे. इसके बाद उन्होंने खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया. हालांकि पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस से जवान मौजूद हैं. 

Advertisement

वहीं स्थानीय तहसीलदार धीरेंद्र ने बताया,

"मस्जिद कमेटी के लोग खुद मान रहे हैं कि वे मस्जिद गिरा देंगे. इसका सीधा मतलब है कि मस्जिद तालाब या ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करके बनाई गई थी. जब कमेटी खुद इस बात को स्वीकार कर रही है. तो साफ है कि उन्हें पता था कि यह निर्माण ग्राम समाज की जमीन पर हुआ है."

वहीं मस्जिद के पास बने मैरिज हॉल पर 4 घंटे तक 4 बुलडोज़र चले. सुबह साढ़े 11 बजे शुरू हुआ एक्शन दोपहर साढ़े 3 बजे तक चलता रहा. इस दौरान अवैध रूप से बने मैरिज हॉल को गिरा दिया गया.  

Advertisement

वीडियो: संभल हिंसा पर रिपोर्ट, 45% से घटकर 15% हो गई हिंदुओं की आबादी

Advertisement