हुरुन इंडिया रिच लिस्ट (Hurun India Rich List) 2025 जारी हो चुकी है. ये एक ऐसी लिस्ट है जिसमें हर साल भारत के सबसे अमीर लोगों को शामिल किया जाता है. इस बार की लिस्ट में एक नाम ऐसा है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. ये नाम है 31 साल के अरविंद श्रीनिवास (Aravind Srinivas) का. अरविंद श्रीनिवास मशहूर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म परप्लेक्सिटी (Perplexity CEO) के सीईओ हैं. हुरुन रिच लिस्ट के अनुसार उनकी कुल कमाई 21 हजार करोड़ से अधिक की है.
अरविंद श्रीनिवास भारत के सबसे युवा अरबपति बने, उम्र महज 31 साल और कमाई 21 हजार करोड़
Aravind Srinivas: Hurun Rich List 2025 ने देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में जो नाम सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच रहा है, वो हैं चेन्नई के रहने वाले अरविंद श्रीनिवास है, सिर्फ 31 साल की उम्र है और 21 हजार करोड़ रुपये कमा लिए हैं. आखिर इन्होंने कैसे किया ये कमाल?


अरविंद श्रीनिवास का जन्म 7 जून, 1994 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. बचपन से ही उनकी साइंस के क्षेत्र में रूचि थी. शुरुआती पढ़ाई करने के बाद अरविंद ने आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम क्रैक किया और आईआईटी मद्रास पहुंच गए. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने आईआईटी में पढ़ाना शुरू कर दिया. यहां उन्होंने स्टूडेंट्स को री-एनफोर्समेंट लर्निंग और एडवांस री-एनफोर्समेंट लर्निंग पढ़ाया.
इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए अरविंद अमेरिका चले गए. यहां बर्कले स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से उन्होंने कंप्यूटर साइंस में अपनी पीएचडी पूरी की. 2021 में पीएचडी पूरी होने के बाद श्रीनिवास का पूरा ध्यान रिसर्च पर लग गया. इसी दौरान उन्होंने ऐसे मॉडल्स पर काम करना शुरू किया जो ट्रांसफार्मर आधारित मॉडल के जरिए तस्वीरें बनाना, उन्हें पहचानना और एआई वाले वीडियो जेनरेट करता था. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने 2020 और 2021 में छुट्टियों के दौरान डीप लर्निंग को समझा.
श्रीनिवास ने दुनिया के कुछ प्रमुख टेक दिग्गजों के साथ काम किया. उन्होंने ओपनएआई में रीइन्फोर्समेंट लर्निंग पर काम किया और बाद में लंदन स्थित डीपमाइंड से जुड़े. इसके बाद, उन्होंने गूगल में हेलोनेट और रेसनेट-आरएस जैसे विजन मॉडल विकसित किए. बाद में वे ओपनएआई में एक रिसर्च साइंटिस्ट के रूप में लौट आए और टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेशन मॉडल, DALL-E 2 में योगदान दिया.
Perplexity की नींव रखीअगस्त 2022 में श्रीनिवास ने डेनिस याराट्स और एंडी कोनविंस्की के साथ मिलकर परप्लेक्सिटी एआई की नींव रखी. कंपनी का एआई से चलने वाला चैट-आधारित सर्च इंजन, GPT-3 जैसे मॉडलों का इस्तेमाल करके, यूजर्स के सवालों के तेज, सटीक और सही जवाब देता है.
13 साल में छह गुना हुए अरबपतिहुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2025 को देखें तो भारत में नए अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. अब भारत में 350 से ज्यादा अरबपति हो चुके हैं और ये आंकड़ा बीते 13 साल में छह गुना से ज्यादा बढ़ गया है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में शामिल किए गए अरबपतियों की कुल संपत्ति 167 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग आधा है.
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2025 के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार की कुल नेटवर्थ 9.55 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है और संपत्ति के इस आंकड़े के साथ उन्हें फिर से भारत के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब हासिल हुआ है. वहीं दौलत के मामले में गौतम अडानी एंड फैमिली 8.15 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर है.
लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोशनी नादर मल्होत्रा को रखा गया है, जिनकी संपत्ति 2.84 लाख करोड़ रुपये है. वे इस सूची में अब तक की सर्वोच्च रैंकिंग वाली महिला अरबपति बन गई हैं और पहली बार टॉप-3 में एंट्री लेते हुए भारत की सबसे अमीर महिला के रूप में इतिहास रच दिया है.
शाहरुख खान की भी एंट्रीअमीरों की 2025 लिस्ट में इस बार बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की भी एंट्री हुई है. पहली बार वो इस लिस्ट में आए हैं. 12,490 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ भारत के टॉप अरबपतियों के क्लब में शाहरुख़ खान भी शामिल हो गए हैं.
वीडियो: 'नौकरी जाने के डर' से बहुत आगे पहुंच चुके हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ख़तरे, सुनकर होश खो बैठेंगे!