उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक परिवार ने बेटी के जन्म पर ऐसा जश्न मनाया कि सारा 'जिल्ला हिलेला' हो गया. मां के साथ नवजात बच्ची को घर ले जाने के लिए परिवार के लोग कई सारी स्कॉर्पियो और अन्य कारें लेकर अस्पताल पहुंच गए. इतनी सारी सजी-धजी स्कॉर्पियो एक साथ देखकर जिले के लोग सोच में पड़ गए कि कौन रौबदार गुजर रहा है. अब बेटी के जन्म की खुशी पर डीजे के साथ निकले इस जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
40 साल बाद बेटी पैदा हुई, परिवार ने स्कॉर्पियो-डीजे से पूरा 'जिल्ला हिलेला' कर डाला!
फत्तेपुर के निवासी अंजुम परवेज उर्फ राजू की पत्नी निकहत फातिमा ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया. बताया गया कि उनके घर में 40 साल के बाद किसी लड़की का जन्म हुआ है. इसीलिए परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और उसने बेटी और बहू का भव्य स्वागत किया.
.webp?width=360)

मामला हमीरपुर के मौदहा कस्बे में मोहल्ला फत्तेपुर का बताया जा रहा है. इंडिया टुडे से जुड़े नाहिद अंसारी की रिपोर्ट के मुताबिक, फत्तेपुर के निवासी अंजुम परवेज उर्फ राजू की पत्नी निकहत फातिमा ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया. बताया गया कि उनके घर में 40 साल के बाद किसी लड़की का जन्म हुआ है. इसीलिए परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और उसने बेटी और बहू का भव्य स्वागत किया.
परवेज और उनका परिवार नवजात को हॉस्पिटल से घर ले आए हैं. वे इस मौके को अपनी खुशी दुनिया के सामने जाहिर किए बिना नहीं जाने देना चाहते थे. इसीलिए परवेज स्कॉर्पियो समेत कई कारों का काफिला लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां से घर लौटने तक पूरे रास्ते ये गाड़ियां एक कतार में चलीं. इस दौरान एक गाड़ी पर डीजे भी चलता रहा. परिवार की खुशी में पास-पड़ोस के लोग भी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: ईरान ने अचानक बंद किया एयरस्पेस, ये नो-फ्लाई जोन कब लगता है, इसे नहीं माना तो क्या होगा?
बेटी के जन्म पर जब परवेज से बात की गई तो उन्होंने कहा, “बेटियां अल्लाह की रहमत होती हैं. हमारे परिवार मे कोई बेटी नहीं थी. आज अल्लाह ने हमारी सुन ली”
परवेज ने कहा कि 40 सालों के बाद उनके परिवार में बेटी हुई है, इसलिए जश्न मनाना तो बनता है.
वीडियो: ट्रंप ने अमेरिकी केंद्रीय कमान में वॉर मशीन तैनात किया, ईरान से जंग की तैयारी में अमेरिका?
















.webp?width=120)
.webp?width=120)

.webp?width=120)


.webp?width=120)