उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दो सौतेले भाइयों में इस बात को लेकर लड़ाई हो गई कि पहले पेशाब करने कौन जाएगा. इस पर एक भाई ने कथित तौर पर दूसरे की हत्या कर दी. वहीं आरोप है कि बचाने आई सौतेली मां को भी जान से मार दिया. इसके बाद आरोपी ने मां का शव नहर में और भाई का सड़क पर फेंक दिया.
पेशाब करने पहले कौन जाएगा, इस पर हुई लड़ाई, तो सौतेले भाई और मां की चाकू मारकर हत्या कर दी
UP Mirzapur Murder: आरोप है कि युवक ने सौतेले भाई और मां की हत्या करने के बाद दोनों की लाश ठिकाने लगाने की कोशिश की. मां के शव को पास की एक नहर में फेंक दिया. वहीं कथित तौर पर भाई के शव को सड़क पर फेंक दिया. पुलिस अभी भी मां के शव की तलाश कर रही है.


दिल दहला देने वाला यह मामला मिर्जापुर के मड़िहान थानाक्षेत्र के पटेहरा इलाके का है. आजतक से जुड़े सुरेश कुमार सिंह के इनपुट के अनुसार राहुल गुप्ता और आयुष गुप्ता नाम के दो सौतेले भाई यहां एक ही मकान में रहते थे. 13 जनवरी, मंगलवार तड़के 4 बजे राहुल पेशाब करने के लिए उठा. उसी समय आयुष भी पेशाब करने के लिए जाने लगा. इसी पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया कि पहले कौन जाएगा.
नहर और सड़क पर फेंकी लाशझगड़ा इतना बढ़ गया कि राहुल कथित तौर पर किचन से सब्जी काटने वाला चाकू लेकर आया और सौतेले भाई आयुष पर हमला कर दिया. शोर-शराबा सुनकर मां की भी नींद खुल गई और वह बेटे को बचाने के लिए पहुंची. लेकिन इतने में कथित तौर पर राहुल ने सौतेली मां पर भी हमला कर दिया. आरोप है कि उसने दोनों की हत्या करने के बाद लाश को छिपाने के लिए मां के शव को पास की एक नहर में फेंक दिया. वहीं कथित तौर पर भाई के शव को सड़क पर फेंक दिया.
यह भी पढ़ें- प्रेमिका की हत्या कर शव के पास सो गया आरोपी, सुबह ऐसे खुला मामला
संपत्ति को लेकर था विवादघटना की जानकरी मिलने पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने सौतेले भाई आयुष का शव बरामद कर लिया है. वहीं मां का शव फिलहाल नहीं मिल पाया है. नहर में उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने आजतक को बताया कि आरोपी का उसकी सौतेली मां और भाई के साथ पहले से संपत्ति से जुड़ा विवाद चल रहा था. तीनों पुश्तैनी मकान में रहते थे, जहां नीचे की माले में आयुष अपनी मां के साथ रहता था. वहीं ऊपर के माले में सौतेला भाई राहुल अकेले रहता था. पुलिस के मुताबिक उसकी पत्नी उसे छोड़कर अलग रहने लगी थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
वीडियो: मेरठ में हुए हत्या और अपहरण पर चंद्रशेखर ने क्या कह दिया?















.webp?width=120)


.webp?width=120)



