The Lallantop

चार कमरों वाले घर में 4271 मतदाता, AI ने महोबा की वोटर लिस्ट में पकड़ी भारी गड़बड़ी

जिस पते पर 4,271 वोटर रजिस्टर्ड हैं, वहां महज 10 लोग रहते हैं. Mahoba की ही एक और ग्राम पंचायत में एक मकान पर 185 वोटर्स रजिस्टर्ड हैं. Voter List Revision के दौरान ये गलती AI ने पकड़ी है.

Advertisement
post-main-image
महोबा में एक ही पते पर 4271 वोटर्स के नाम दर्ज हैं (PHOTO-AajTak)

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण (UP Voter List Revision) का काम चल रहा है. इसी कड़ी में महोबा जिले की वोटर लिस्ट में एक बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली है. यहां वोटर लिस्ट रिवीजन में 4 कमरे वाले एक घर के पते पर 4,271 वोटर दर्ज हैं. इस गड़बड़ी का पता लगाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का महत्वपूर्ण रोल रहा. AI ने अपने सिस्टम के जरिए उन वोटों की पहचान की है जो बोगस वोट हो सकते हैं. AI ने जिन वोटों को फर्जी या बोगस वोट के तौर पर शॉर्टलिस्ट किया है, अब एरिया के बीएलओ से उसका सत्यापन करवाया जा रहा है. इसमें सबसे चर्चित मामला महोबा जिले के जैतपुर गांव में मकान नंबर - 803 का है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
चार कमरों में 4,271 वोट, रहने वाले 10 लोग 

हैरानी की बात ये है कि जिस पते पर 4,271 वोटर रजिस्टर्ड हैं, वहां महज 10 लोग रहते हैं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक मामला सामने आने के बाद जांच के लिए आयोग ने अधिकारियों को मौके पर भेजा है. इस मकान नंबर 803 की मालकिन मज्जो बताती हैं कि वो इस मामले से पूरी तरह अनजान थीं कि आखिर उनके घर पर 4,271 वोटर कैसे रजिस्टर हो गए. मज्जो कहती हैं कि पहले, मकान की मालकिन उनकी मां थीं जिनका नाम उजिया था. इसी घर में रहने वाले रशीद कहते हैं कि ये जानकर हम लोग भी हैरान-परेशान हैं. इस मामले की जांच होनी चाहिए. इतने सारे वोटर एक ही मकान नंबर पर कैसे दर्ज हो गए? रशीद कहते हैं कि इतनी मतदाता संख्या तो पूरे वार्ड की नहीं है.

एक और ग्राम पंचायत की यही कहानी 

महोबा में ही एक और ग्राम पंचायत है, नाम है पनवाड़ी. इस ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 13 में मकान नंबर 996 पर 185 लोग रजिस्टर्ड हैं. वहीं मकान नंबर 997 पर 243 वोटर्स के नाम दर्ज हैं. और सच्चाई ये है कि इन दोनों घरों में 2 और 6 लोग रहते हैं. इन मकानों के मालिक खुद भी हैरान हैं कि आख़िरकार ये हुआ कैसे? इस मामले पर पनवाड़ी गांव के बीएलओ जय प्रकाश वर्मा का कहना है कि ये कमियां सूची पुनरीक्षण के दौरान सामने आई हैं. इन्हें ठीक कराने के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है.

Advertisement

वीडियो: बिहार के SIR ने चौंकाया, पटना समेत 3 जिलों में मार्जिन से अधिक वोट कट गए

Advertisement
Advertisement